खगड़िया /इस वक्त की सबसे बड़ी  दुखद खबर: अचानक सरकारी स्कूल की दीवार गिरी ..आधा दर्जन मजदूरों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम… दीवार के अंदर कुछ लोग फंसे होने की संभावना… बचाव कार्य जारी…

खगड़िया /इस वक्त की सबसे बड़ी  दुखद खबर:
अचानक स्कूल की दीवार गिरी ..आधा दर्जन मजदूरों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम… दीवार के अंदर कुछ लोग फंसे होने की संभावना… बचाव कार्य जारी…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ अबतक की सबसे बड़ी व दुखद खबर सामने आर रही है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चैधा- बन्नी गांव में मध्य विधालय चंडी टोला सरकारी विधालय की अचानक दीवार गिर गई, जिसमें आधा दर्जन मजदूरों की दर्दनाक मौत होने की सूचना प्रेस को मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार गिर जाने के कारण आधा दर्जन नोंो मजदूरों की मौत गई और दीवार के अंदर कुछ लोग फंसे होने की संभावना बताई जा रही है।


मालूम हो कि अबतक 6 लोगों की लाश बरामद की गई है एवं दबे लोगों की खोज जारी है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाला निर्माण कार्य के लिए खुदाई हो रही थी, विधालय के दीवार के सामने नाला निर्माण के लिए गढ्ढे खोदा जा रहा था तभी अचानक विधालय का दिवार गिर पड़ा और कोहराम मच गया।
यह घटना चैधा- बन्नी चण्डी टोला उत्क्रमित विधालय की है। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान करते हुए बताया कि पूर्वी ठाठा के फुलो पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान, विद्दानंद पासवान का पुत्र ज्ञानदेव पासवान, सिकन्दर सिंह कापुत्र शिवशंकर सिंह एवं स्थानीय मजदू विन्देश्वरी शर्मा के पुत्र ललित कुमार, श्रीकांत तांती का पुत्र छैला तांती, नेती तांती का पुत्र झुलन तांती है, जिसकी लाश बरामद कर ली गई है। वहीं दीवार के अंदर फंसे लोगों को निकालने का कार्य चल रहा है, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर सांत्वना सहित सहायता पहुंचाने में जुटे हैं। इस दुखद घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अभियंताओं पर सवाल खड़ा किया है, जब जेसीबी से मिट्टी खोदाई कार्य जारी था तो निर्माण स्थल पर किसी अभिंयता की ड्युटी क्यों नहीं थी ? और यदि विभागीय संचिका में किसी कनीय या सहायक अभियंता की जिम्मेवारी थी तो उन्हें इस दुखद घटना के विरुद्ध तुंरत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close