खगड़ियाः संविदा कर्मी महासंघ ने सर्वसम्मति से किरण देव यादव को बनाया संरक्षक.. श्री यादव के संरक्षक चुने जाने से संगठन मजबूत व संघर्ष तेज होगा – आचार्य राकेश शास्त्री
खगड़ियाः संविदा कर्मी महासंघ ने सर्वसम्मति से किरण देव यादव को बनाया संरक्षक.. श्री यादव के संरक्षक चुने जाने से संगठन मजबूत व संघर्ष तेज होगा – आचार्य राकेश शास्त्री
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस / बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रमंडलीय कन्वेंशन में किरण देव यादव को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया, विदित हो कि श्री यादव बिहार प्रदेश आशा ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं, इन्होंने निरंतर विगत पन्द्रह सालों से संविदा कर्मी के स्थायीकरण वेतन के वालों को लेकर संघर्षरत रहे हैं !
श्री यादव ने कहा कि कर्मियों हेतु वेहतर संरक्षण सहयोग व संघर्ष की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूंगा!
महासंघ के प्रमंडलीय प्रभारी सह जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश शास्त्री ने श्री यादव को वधाई देते हुए कहा कि श्री यादव के संरक्षक चुने जाने से संगठन मजबूत व संघर्ष तेज होगा !
श्री यादव ने संविदा कर्मियों व पदाधिकारी को साधुवाद के दिया!
कर्मियों ने श्री यादव को माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया! इस अवसर पर कार्यपालक सहायक विनीत, राधा कृष्ण, आशा, ममता, जयमाला, वीणा, अमेरिका, मंजू, रंजना, आदि दर्जनों कर्मी उपस्थित थे!
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक