खगड़िया : मुफस्सिल थाना अंतर्गत भदास उत्तरी गांव से अवैध 6720 बोतल शराब बरामद… मौके से शराब कारोबारी फरार…शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग 24 घंटे एलर्ट मोड पर- विकेश कुमार/उत्पाद अधीक्षक
खगड़िया : मुफस्सिल थाना अंतर्गत भदास उत्तरी गांव से अवैध 6720 बोतल शराब बरामद… मौके से शराब कारोबारी फरार…शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग 24 घंटे एलर्ट मोड पर- विकेश कुमार/उत्पाद अधीक्षकखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज मंगलबार 02.01.2021 को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार के सख्त निर्देश पर गठित टीम द्वारा मुफस्सिल थाना अंतर्गत भदास उत्तरी गांव अवस्थित सामुदायिक भवन के नजदीक चंदन महतो के घर पर छापामारा गया जिसमें मौके पर आरोपी के घर से अवैध विदेशी शराब रॉयल मेनशन 180ml का 6720 बोतल कुल 1209.600 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी भागने में सफल हुआ लेकिन मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई।
इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक मध्य निषेध दिलीप कुमार सिंह, समीर कुमार निरीक्षक, दीपक कुमार निरीक्षक सहित मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मध्य निषेध सिपाही नीरज कुमार, उत्तम कुमार, रंजीत कुमार, राजकुमार , राजेंद्र कुमार, श्वेता कुमारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।
विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस कांड में अनेक कारोबारियों की मिलीभगत है, उत्पाद विभाग और संबंधित पुलिस विभाग के जांबांज अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक