कामरेड स्व. नारायण बिहारी प्रसाद आजीवन शोषित-पीड़ित जनता की सेवा में समर्पित रहे बने… उन्हें पार्टी कार्यकत्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने श्रद्धाजंलि देते हुए नमन किया:- योगेन्द्र सिंह/पूर्व विधायक
खगड़िया : कामरेड स्व. नारायण बिहारी प्रसाद आजीवन शोषित-पीड़ित जनता की सेवा में समर्पित रहे बने… उन्हें पार्टी कार्यकत्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने श्रद्धाजंलि देते हुए नमन किया:- योगेन्द्र सिंह/पूर्व विधायक
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार 2 फरवरी 2021 को स्वराज पदकपं पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद उर्फ राजा बाबु की स्मृति में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्वराज इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजय सिंह ने की।
मालूम हो कि कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद का विगत 29.1.21 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे पैन्क्रियाज के कैंसर से लम्बे समय से जूझ रहे थे। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के विचारों को मानने वाले नारायण बाबू आजीवन गरीबों शोषितों के आवाज बन कर रहे। अपने जीवनकाल में जमालपुर रेल कारखाना के वरिष्ठ अधिकारी के रूप उन्होने कारखाना के मजदूरों के हित को लेकर लगातार लड़ाईयां लड़ी एवं आजीवन रेलवे वर्कर्स यूनियन के निर्विवाद नेता रहे । रेलवे से सेवानिवृति के पश्चात उन्होने पुनः अपने गृह जिले खगड़िया को अपनी कार्यस्थली बनाया और यहाँ वे अपने आस पास के गरीबो की निःस्वार्थ मदद आर्थिक दवाइया एवं अन्य तरीकों से करते रहते थे । ज्ञात हो कि वे होम्योपैथी के अच्छे जानकार थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
विगत 31.1.21 को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय अघोरी घाट पर वैदिक रीति रिवाज से किया गया जहाँ उनके एकलौते पुत्र बिप्लव रणधीर ने उन्हें मुखाग्नि दी ।
आज श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता करते हुए विजय सिंह ने उनके जीवन को एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव संजय सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभाकर सिंह, भाकपा माले के अभय वर्मा, खगड़िया के पूर्व विधायक योगेन्द्र सिंह, जय किसान आन्दोलन के राहुलचन्द्र सिंह, जगता किसान के नरेश यादव , गौतम गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविश चन्द्र सिन्हा, प्राणेश, शिक्षक नेता मनीष सिंह, डॉ नंदन यादव, छात्र नेता अभिषेक विद्रोही, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के भरत सिंह जोशी नशा मुक्त भारत के संस्थापक, प्रेम कुमार यशवंत, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न सिंह, नवीन गोयनका, अधिवक्ता राजीव प्रसाद, हाँकी खगड़िया के सचिव विकाश सिंह, बैडमिंटन संघ के डॉ जैनेन्द्र नाहर, प्रफ्फुल चन्द्र घोष, अमरीश यादव, धर्मेन्द्र शास्त्री, सहित सैकड़ो सामाजिक राजनितिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक