खगड़िया: खनन निरीक्षक उमेश चौधरी विरुद्ध रंगदारी मांगने व अवैध वसूली का मामला डीएम व एसपी कार्यालय पहुंचा… आरोपी खनन निरीक्षक सहित संलिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज तुरंत हो… शिवराज यादव/ अध्यक्ष

खगड़िया: खनन निरीक्षक उमेश चौधरी के विरुद्व़ रंगदारी व अवैध वसूली के का मामला डीएम व एसपी कार्यालय पहुंचा…
आरोपी खनन निरीक्षक सहित संलिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज तुरंत हो… शिवराज यादव/ अध्यक्ष

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिला ट्रक ओनर  एसोसिएशन अध्यक्ष शिवराज यादव ने डीएम, एसपी व अन्य संबंधित लोगों को दिये गये आवेदन की एक प्रति प्रेस कार्यालय को उपलब्ध कराई है। प्राप्त आवेदन प्रति में आवेदक शिवराज यादव ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिले में पदस्थापित खनन निरीक्षक उमेश चौधरी द्वारा अवैध वसूली अभियान चलाया जा रहा है तथा रंगदारी मांगने सहित अवैध पार्किंग के नाम पर मोटी राशि वसूली जा रही है।
अध्यक्ष शिवराज यादव सहित उपाध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव मनोज चौरसिया, कोषाध्यक्ष साजो यादव ने संयुक्त रुप से जिले के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को समर्पित आवेदनपत्र में लिखा गया है कि खनन निरीक्षक उमेश चौधरी व अन्य लोगों द्वारा वाहनों के अवैध पार्किग के नाम पर रंगदारी के रुप में रिश्वत बटोरी जा रही है। जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया है कि पार्किंग के नाम पर वाहनों मालिकों से अवैघ नजराना लेना कानूनी अपराध है, जिसके आलोक में अध्यक्ष शिवराज यादव ने उक्त आरोपी खनन निरीक्षक पदाधिकारी सहित संलिप्त लोगों पर सुसंगत धाराओं तहत एफआईआर दर्ज करने मांग की है।
मालूम हो कि विगत दिनों प्रेस एसो. ऑफ बिहार सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने लोक निवारण पदा. के यहां खनन निरीक्षक उमेश चौधरी  के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था, लेकिन खनन निरीक्षक ने अपनी सफाई में एडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए  में कहा था कि उन्हें खगड़िया का पदभार जबरन दे दिया गया था, जबकि वे बेगूसराय में पदस्थापित हैं।
अब देखना यह कि उक्त मामले में खनन निरीक्षक उमेश रजक पर क्या कार्रवाई होती है। शिवराज यादव ने प्रेस का बताया कि उन्हें जिलाधिकारी व एसपी पर पूरा भरोसा है कि उक्त आरोपी खनन पदा. सहित संलिप्त सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। आगे उन्होंने कहा है कि जिले के वाहन मालिकों के बीच काफी आक्रोश पनप रहा है।

 

———————————————————————-

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close