खगड़िया:  DM  आलोक रंजन घोष और SP अमितेश कुमार ने  जागरूकता रथ व मोटर सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया  “सड़क सुरक्षा माह”का  विधिवत शुभारंभ 

खगड़िया:  DM  आलोक रंजन घोष और SP अमितेश कुमार ने  जागरूकता रथ व मोटर सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया  “सड़क सुरक्षा माह”का  विधिवत शुभारंभ 

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस / आज से 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिला परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके आलोक में जिलाधिकारी  आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने  जागरूकता रथ व मोटर सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर “सड़क सुरक्षा माह”का  विधिवत शुभारंभ किया ।

सड़क दुर्घटनाएं अर्थव्यवस्था जन स्वास्थ्य तथा जनता के कल्याणकारी कार्यों पर निषेधात्मक प्रभाव डालती है। दुर्घटनाएं /असामयिक मृत्यु मानव जीवन के लिए त्रासदी है अतः हमें स्वयं जागरूक होना होगा तथा दूसरों को भी जागरूक करना होगा ताकि सड़क सुरक्षा की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके। उक्त बात जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन सत्र पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवानगी करने के क्रम में कही।उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा करते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। निर्धारित गति से और निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं तथा सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए खुद के साथ औरों को भी सुरक्षित रखें।

जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी मुहैया कराते हुए उन्हें जागरूक किया जा सके।

सड़क सुरक्षा मार्च, reflective tape/ SLD पर जांच अभियान,सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष जांच अभियान, ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग लेन मार्किंग, स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर,नुक्कड़ नाटक,वाद विवाद प्रतियोगिता, परमिट विशेष जांच अभियान, फिटनेस कैंप का आयोजन, सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष जांच अभियान ,रक्तदान शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रेशर हॉर्न /मल्टी tune हॉर्न पर विशेष अभियान, सुरक्षा संकेत संकेतक चिन्ह के बारे में जानकारी ,बीमा दावों का निपटारा ,प्रशिक्षण ,पोस्टर क्विज प्रतियोगिता ,एनएच/एस एच हाईवे जांच अभियान, नंबर प्लेट/ फैंसी नंबर प्लेट/ एवं logoसंबंधित जांच अभियान, चश्मा वितरण तथा अन्य कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है जिसके आलोक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


खगड़ियाः  रेल   

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार  

 

———————————————————————-

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close