खगड़िया: क्राइम मीटिंग में एसपी अमितेश कुमार का सख्त निर्देश…लगातार गश्ती, गिरफ्तारी और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें थानाध्यक्ष

खगड़िया: क्राइम मीटिंग में एसपी अमितेश कुमार का सख्त निर्देश…लगातार गश्ती, गिरफ्तारी और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें थानाध्यक्षखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सेामवार 18 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने आयोजित क्राइम मीटिंग में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को विभिन्न मुद्दों पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार और विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अन्तर्गत जिले के सभी थानों के अधिकारियों को लगातार गश्ती अभियान चलाकर अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है, जो इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कठोर विधि सम्मत कार्रवाई तुरंत की जायेगी। एसपी अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों एवं एसडीपीओ को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने अपने थानाक्षेत्र में गश्ती तेज करें और फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार करते हुए जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आये हुए अपराधियों पर पैनी नजर बनायें रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के लोगों को वर्दी धारण करने के दिन से ही समाजसेवा और क्राइम के विरुद्ध संघर्ष करने का व्रत लेने की परंपरा रही है। इसके बाद उन्हेांने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन अनुसंधानकर्ता अधिकारी से संगीन मामलों की समीक्षा अवश्य करें तथा समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करनेवाले तथा अनुसंधान समय पर पूरा करनेवाले अधिकारियों की सूचना जिला पुलिस को प्रेषित करें जिससे  ऐसे कर्मठ लोगों केा विभाग द्वारा प्रोत्साहन दिया जा सके।
विदित हो कि धारा 167(ii) के तहत अभियुक्तों को अनुचित लाभ मिलने वाले कांडों की समीक्षा की गई। एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि इस तरह की लापरवाही व अपराधी गतिविधि को बढ़ावा देने जैसा कार्य है। ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आगे उन्हेांने निर्देश दिया कि थाने में आनेवाले जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों एवं सजग मीडियाकर्मियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।
मालूम हो कि खगड़िया जिला पुलिस लगातार एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों, असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। समाज में अमनचैन और अनुशासन कायम रखने का दायित्व नागरिकों के कंधों पर भी  है।


खगड़ियाः  रेल   

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार  

 

———————————————————————-

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close