खगड़िया: पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव के जन्मोत्सव पर बधाइयों का सिलसिला जारी… मैं अपने तमाम शुभचितकों का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं- मनोहर यादव
खगड़िया: पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव के जन्मोत्सव पर बधाइयों का सिलसिला जारी...
मैं अपने तमाम शुभचितकों का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं- मनोहर यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 03.01.2021 को योगिराज डॉ० रामनाथ अघोरी बाबा पार्क एन एच 31 तिनमुहनानी बलुआही में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया। पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है सुबह से ही कार्यकर्ता एवं चाहने वालों ने बधाई दी। पार्क में महोगनी और सजावटी के कुल 81 पौधा लगाया हूं। नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी बाबा पार्क का जीर्णद्धार नगर परिषद से किया जा रहा है। आगामी 26 जनवरी को महान समाजसेवी पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद जी के पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद द्वारा उनके प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। पार्क का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। म्यूजिक फाउंटेन , बच्चों के लिए झूला , पार्क में बैठने की व्यवस्था किया जा रहा है। राम बहादुर आजाद जी के पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ रामनाथ अघोरी बाबा पार्क का उद्घाटन होना है।
जन्मदिन के अवसर पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, पूर्व नगर पार्षद मो साहब उद्दीन, वी आई पी के जिलाध्यक्ष धरमवीर सहनी , युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जाप नेता कुंगबीहरी पासवान, सुनील चैरसिया,किशोर दास,रंजीत ठाकुर,विक्की आर्या,रामदेव यादव,समाजसेवी राजेश सहनी,रंजीत पौद्दार,बबलू सहनी,मो मोइन,रघु यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक