खगड़िया: वर्चुअल निश्चय संवाद रैली में: सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर भारी संख्या में लोग शामिल होकर माननीय नीतीश के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.. आगामी विस चुनाव में सदर विधायक पूनम देवी यादव सहित एनडीए के सभी संघर्षशील प्रत्याशियों की जीत भारी बहुमत से होगी-साम्बवीर यादव
खगड़िया: वर्चुअल निश्चय संवाद रैली में: सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर भारी संख्या में लोग शामिल होकर माननीय नीतीश के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया..
आगामी विस चुनाव में सदर विधायक पूनम देवी यादव सहित एनडीए के सभी संघर्षशील प्रत्याशियों की जीत भारी बहुमत से होगी-साम्बवीर यादव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित वर्चुअल निश्चय संवाद रैली प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार के आहवाहन पर आयोजित की गई। इसके आलोक में सोमवार 7 सितम्बर 2020 को चुकती स्थित पूनम देवी यादव ,सदर विधायक के आवास साम्भवी सदन में वर्चुअल निश्चय संवाद रैली आयोजन में भारी संख्या में महिला पुरुष भाग लेकर माननीय नीतीश कुमार के संबोधन को सुना। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बिहार में किये गये तमाम विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए बारिकी से तमाम स्तर के विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि यदि बिहार की जनता का आर्शीवाद उन्हें पुनः मिलेगा तो वे राज्य को न्याय के साथ विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे । वर्चुअल रैली के माध्यम से नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने के साथ क्षेत्र में जन संवाद स्थापित करने पर बल दिया।
पश्चात सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच अपने संबोधन में चुनावी रणक्षेत्र में उतड़ने का शंखनाद करते हुए कहा कि खगड़िया में जदयू कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ एकजुट हैं। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर उनकी पार्टी के सभी सजग पदाधिकारी व कार्यकर्तागण गांवों में जा जा कर सरकारी उपलब्धियों को आमजनों के बीच बताने का काम कर रहे हैं।विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि खगड़िया में एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से अपना परचम लहराने में सफल होंगे।
आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव के द्वारा वर्चुअल रैली में नीतीश कुमार के संबोधन को सुनने साम्भवी सदन चुकती आये सभी लोगों के लिए बैठने, शुद्ध पेयजल के साथ उत्तम शाकाहारी भोजन के व्यवस्था के साथ साथ बड़ा प्रोजेक्टर लगाया गया था ।
मौके पर सदर विधायक पूनम देवी यादव, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव, सत्येयु वीर, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,मानसी के जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सिंह ,मीरा देवी, पूर्व पंसस ललिता देवी, पूर्व मुखिया संजय यादव,अशोक यादव, अमित कुमार प्रिंस, इन्जीनियर क्याम उद्दीन, मोहम्मद बली, सुनील कुमार बब्लू, कुन्दन कुमार यादव,डॉ धीरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, शंकर सिंह,ललन यादव समेत सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक