
खगड़िया: जदयू पार्टी द्वारा प्रदेश में आयोजित ‘‘वर्चुअल निश्चय संवाद रैली’’ हुई सौ फीसद सफल :- डॉ संजीव कुमार/प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ
खगड़िया: जदयू पार्टी द्वारा प्रदेश में आयोजित ‘‘वर्चुअल निश्चय संवाद रैली’’ हुई सौ फीसद सफल :- डॉ संजीव कुमार/प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ…
गोगरी/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 7 सितम्बर 2020 को जदयू द्वारा आयोजित निश्चय संवाद रैली सफल रहा । पूरे बिहार की जनता ने नीतीश कुमार की बातो को ध्यानपूर्वक गंभीरता से सुना, उक्त बातें जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह परबत्ता के भावी जदयू प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार ने कही।
विदित हो कि डॉ संजीव कुमार ने जदयू द्वारा पूरे परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर इस डिजिटल रैली को सफल बनाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की थी। इस वर्चुअल निश्चय संवाद रैलीको सफल बनाने के लिए डॉक्टर संजीव ने अपनी टीम के साथ गांव गांव और घर-घर की चैखट तक पहुंचकर माननीय नीतीश कुमारजी की संकल्प भावना से लोगों को आवगत कराया।
मुख्य रूप से परबत्ता में विधायक आवास पर गोगरी प्रखंड के जमालपुर धर्मशाला में,लक्ष्मीनगर हाट,पसराहा के पंचवटी चैक पर गोगरी बाजार में प्रोजेक्टर और एलईडी स्क्रीन लगाए गए थ।े वहीं अनेकों गांवों में भी कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग तरीकों से इस रैली को देखने की व्यवस्था की गई थी। सभी जगहों पर लोगो ने काफी संख्या में नीतीश को सुना वहीं अपने संबोधन में नीतीश जी ने अपने सरकार के उपलब्धियों को गिनाया की कैसे उनकी सरकार ने बिजली की समस्याओं, शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा के लिए,बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए, सड़कों के लिए, महिलाओ के उत्थान के लिए, छात्रों के लिए कार्य किया। कानून का राज स्थापित किया, शराब बंदी की चुनौती से निपटने,दहेज उत्पीड़न,महिलाओ को 50 फीसदी आरक्षण,अल्पसंख्यकों के कल्याण सहित कई अन्य उपलब्धियो को गिनाया और कहा कि काम करने में विश्वास रखते हैं। कुछ लोग अनर्गल बातो से जनता को दिगभ्रमित करते है उनको अपना काम करने दीजिए। निर्णय आपलोगो को लेना है आप ही मालिक है। इन सभी बातों को जनता ने ध्यानपूर्वक सुना।
वहीं परबत्ता में डॉक्टर संजीव कुमार के साथ परबत्ता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धुव्र शर्मा, मणिभूषण राय,कल्लू सिंह,सुबोध साह,युवा जदयू के राहुल राज,निर्भय मिश्रा,नटवर सिंह,सोनू आनंद,गौतम पोद्दार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे वहीं गोगरी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार चैरसिया, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,जयकुमार सिन्हा,परबत्ता विधानसभा के मीडिया प्रभारी मनमन बाबा,जिला उपाध्यक्ष युवा हर्षवर्धन सिन्हा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार रवि,समाज सुधार वाहिनी के रांका सहाय,जिला उपाध्यक्ष लालबिहारी चैरसिया,पंकज सिन्हा,युवा प्रखंड उपाध्यक्ष नवनीत कुमार,मनोहर यादव,पिंकेश यादव,नरेश सुमन,चंदन कस्यप,सुबोध पोद्दार,राकेश चैधरी,प्रमोद पोद्दार,बेचन पटेल, दास जी,लालपरी देवी,निना देवी,अजनबी खातून,पूनम देवी,दीपक झा,शंभू झा,राजेश झा,मो तसोबर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक