चौथम: प्राइवेट विद्यालयं संचालकों की आवश्यक बैठक में उठे कई सवाल…कोरेाना विपदा में विभिन्न समस्याओं से त्रस्त निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्टाफ की फरियाद कौन सुनेगा ? -जितेंद्र प्रसाद यादव

चौथम: प्राइवेट विद्यालयं संचालकों की आवश्यक बैठक में उठे कई सवाल...कोरेाना विपदा में विभिन्न समस्याओं से त्रस्त निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्टाफ की फरियाद कौन सुनेगा ? –जितेंद्र प्रसाद यादव

चौथम/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 31 अगस्त 2020 को स्थानीय आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सभागार में चैथम प्रखंड स्थित सभी निजी विद्यालयों के संचालकों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र प्रसाद यादव ने किया । वहीं मंच संचालन गोपी कृष्णा द्वारा की गई ।
बैठक में विभिन्न विद्यालय के संचालकों ने कोरोना काल से उत्पन्न विषम परिस्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । वहीं इस परिस्थित में कैसे स्कूल को समस्याओं से निदान निकाला जाये, इस बिंदु पर मौजूद लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया।
मालूम हो कि वक्ताओं ने सरकार की दोहरी नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इससे जुड़े जो छोटी-छोटी इकाइयों में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के बीच सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जबकि इस महामारी के शिकार जिले के कई निर्देशक एवं शिक्षक अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय संचालक अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराएंगे और फिर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में संघ के सचिव डॉक्टर दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार,शिव कुमार सुमन,श्री अजय कुमार सिंह, अमरेश कुमार, पवन कुमार, मोहम्मद तबरेज आलम,विक्की कुमार, प्रभात कुमार, ईश्वर चंद्र,रंजीत कुमार राजा कुमार,पिंकेश कुमार, बाल कृष्ण कन्हैया,मनोज कुमार सिंह,अरविंद कुमार पोद्दार समेत तमाम तमाम विद्यालय के संचालकों ने अपने विचार रखे।

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close