झारखंड- साहेबगंज/ सामुदायिक स्वा. केन्द्र में कोविड 19 जांच शिविर आयोजित… 100 लोगों की हुई निःशुल्क जांच.. कोविद 19 जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिलने से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली- डा. रंजन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदा.
:झारखंड- साहेबगंज/ सामुदायिक स्वा. केन्द्र में कोविड 19 जांच शिविर आयोजित... 100 लोगों की हुई निःशुल्क जांच..
कोविद 19 जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिलने से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली- डा. रंजन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदा.झारखंड/साहेबगंज/कोशी एक्सप्रेस/ हमारे साहेबगंज संवाददाता प्रवीर कुमार सिन्हा ने प्रेस को सूचना दी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी उप स्वास्थ्य केन्द्र महराजपुर में कोविद 19 जांच शिविर लगाया गया है। सुबह से ही जांच के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पंचायत स्तर पर शिविर का प्रचार प्रसार किये जाने से सैकड़ों की भीड़ उमड़ी थी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रंजन कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार कोविद 19 जांच शिविर लगाने की पहल की जा रही थी। जिसे आज 31 अगस्त 2020 को जांच शिविर लगाया गया। संभावित कोरोना मरीजों का सैंपल कलेक्शन के लिए टेकनीशियन सहित स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से सुरक्षा किट के साथ लोगों का सैंपल लेने का काम कर रहे थे। आयोजित शिविर में मेडिकल टीम द्वारा पूरी सुरक्षा बरती गई है। जांच कराने आए लोगों में सतर्कता बरतने को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था। जिसमें कुल 100 लोगों की सफलतापूर्वक जांच की गई, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी जांच में एक भी पोजिटिब केस नहीं मिले। सभी नेगेटिग पाए गये।
विदित हो कि स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस शिविर में कोविद 19 जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।
मालूम हो कि उक्त जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रंजन कुमार सहित एएनएम किशोरी सिन्हा, संगीता कुमारी, मो. जफर आलम, एमपी डब्लु एवं सुधा देवी की भूमिका सराहनीय रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कार्य को संपादित करने में उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्वास्थ्यकर्मी , चिकित्सक व एएनएम की सेवा भावना अत्यंत प्रशंसनीय रही है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक