खगड़िया: सदर विधायक पूनम देवी यादव ने किया 44.24 लाख की लागत से विभिन्न योजनाऐं का शिलान्यास एवं उद्घाटन… सरकार की योजनाऐं से स्कूल-कॉलेज सहित गांव-शहर की खिली सूरत: आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव…

खगड़िया: सदर विधायक पूनम देवी यादव ने किया 44.24 लाख की लागत से विभिन्न योजनाऐं का शिलान्यास एवं उद्घाटन… सरकार की योजनाऐं से स्कूल-कॉलेज सहित गांव-शहर की खिली सूरत: आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार  30 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 44 लाख, 24 हजार एक सौ की लागत से सदर प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न योजनाऐं का विधिवत शिलान्यास एवं उद्घाटन रविवार को सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने किया।\बताते चलें कि 13 लाख 50 हजार की लागत से कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में छात्राओं के लिए कॉमन रूम,शौचालय व बरामदा निर्माण कार्य का जहां सदर विधायक पूनम देवी यादव ने शिलान्यास किया वहीं कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में हीं 13 लाख 73 हजार तथा 3 लाख 49 हजार 6 सौ की लागत से बोरिंगयुक्त दो यूनिट शौचालय एवं छात्राओं के लिए इण्डोर गेम्स भवन निर्माण कार्य और 13 लाख 51 हजार 5 सौ सौ की लागत से खगड़िया प्रखण्ड अन्तर्गत गौड़ाशक्ति पंचायत के गौड़ाशक्ति ग्राम में भगवती स्थान के निकट सामुदायिक भवन के उपरी तल पर बोरिंगयुक शौचालय तथा सीढ़ी सहित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का उन्होंने उद्घाटन भी किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पूनम देवी यादव ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना को जनोपयोगी करार देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाऐं से स्कूल-कॉलेज सहित गांव-शहर की सूरत खिली है।किन्हीं की कल्पना से कहीं अधिक क्षेत्र में रचनात्मक विकास हुआ है।आधारभूत संरचना के साथ स्कूल-कॉलेज का कयाकल्प हुआ है।
विधायक श्रीमती यादव ने कोशी महाविद्यालय को खगड़िया- फरकिया का सम्बल बताते हुए कहा कि यह कॉलेज पूर्व विधायक रणवीर यादव के जीवन से जुड़े एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक धरोहर के रूप में है।इसलिए पूनम-रणवीर इस महाविद्यालय के साख में कभी बट्टा लगने नहीं देंगे।इसके सौन्दर्यकरण व विकास के लिए हम सदैव संवेदनशील रहे हैं।चाहे वो अल्पसंख्यक छात्रावास, कॉलेज ऑफ एक्साइलेंट , सौन्दर्यकरण ,पी.जी.की पढ़ाई चालू कराने तथा जिन विषय के प्रोफेसर नहीं थे उसके लिए हमने आवाज उठाते रहे।हमारे ही पहल पर डुडा से शहरी विकास योजना के तहत 46 लाख की लागत से कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में सड़क निर्माण कार्य हुआ और संबंधित के संवेदनहीनता के कारण पार्क के लिए आयी राशि वापस लौट गई ।महाविद्यालय प्रांगण में जो हमने योजना दिये हैं वो छात्राऐं के हित में है।विधायक ने छात्राओं को दौड़ने के लिए महाविद्यालय मैंदान में ट्रैक बनाने, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास, गर्ल्स छात्रावास चालू कराने, कम्पुटर लैव एवं स्मार्ट क्लास चालू कराने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि गौड़ाशक्ति में निर्मित बोर्डिंगयुक्त शौचालय व सीढ़ी सहित सामुदायिक भवन से सामाजिक कार्यों तथा खाशकर बेटी की शादी-विवाहोत्सव के मौके पर उपयोग करने में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी सुविधा होगी।
कोशी महाविद्यालय के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.सी.आर.चंदेल,युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव के अलावे आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,प्रोफेसर,प्रोफेसर जयनन्दन सिंह, प्रो0संजय मांझी, डॉ सुरेश बैठा,दीपक कुमार, इंजिनीयर क्याम उद्दीन, ललन यादव,रंजीत कुशवाहा,,केदार चौरसिया, वकिल ठाकुर, डॉ धीरेन्द्र यादव,व्रजेश कुमार विभू, कांति सिंह, मिथुन दास आदि मौजूद थे।तो वहीं गौड़ाशक्ति में वकिल ठाकुर,मुखिया मनोज कुमार, सरपंच श्याम सुन्दर कुमार महतो,पंसस राजकिशोर चौधरी,दयाल तांती, मोहम्मद आलमगीर,हरेराम यादव, सुनील कुमार बब्लू, सीयाराम सिंह,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close