खगड़िया शहर को जाम की समस्या से मिलेगा निजात…19 करोड़ 39 लाख की लागत से बायपास निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू : मनोहर यादव 

खगड़िया शहर को जाम की समस्या से मिलेगा निजात…19 करोड़ 39 लाख की लागत से बायपास निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू : मनोहर यादव

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पूर्व MLC प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि उनके प्रयास से 19 करोड़ 39 लाख की लागत से खगड़िया शहर के बायपास निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा और खगड़िया शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी । साथ ही साथ डीएवी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी बरसात के समय कीचड़ से जो बच्चे का ड्रेस खराब हो जाता था उससे बचेंगें।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि खगड़िया शहर का बायपास सड़क बापू नगर बलुआही स्थित गाँधी पार्क से गायत्री मंदिर होते हुए बखरी बस स्टैंड हनुमान ट्रेडिंग तक सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शरू हो जयेगा। शहर के इस बायपास सड़क और स्टेशन रोड के निर्माण के लिए वे लगातार प्रयासरत्त रहे थे।शहर के इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए महागठबंधन की सरकार में जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री बने थे तो वे पटना जाकर उनसे इन दोनों सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था। उनके आग्रह पर उन्होंने आश्वाशन दिया कि हम खगड़िया के इन दोनों सड़क का निर्माण करवा देगें। उपमुख्यमंत्री रहते उन्होंने दोनों सड़क निर्माण के लिए पहल किया स्टेशन रोड निर्माण का टेंडर लगभग एक वर्ष पूर्व बारह करोड़ की राशि से बनने का टेंडर निकला लेकिन टेंडर प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी होने से अभी तक निर्माण नहीं हो पाया। जिला पदाधिकारी से भी स्टेशन रोड और बायपास सड़क निर्माण को लेकर मिलते रहता था।
बायपास सड़क निर्माण कार्य उसी समय से प्रक्रिया में था।अब जाकर के 12 दिसंबर 2024 को बाढ़ प्रमंडल एक से खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के खगड़िया नगर सुरक्षा बाँध का ऊँचीकरण ,सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण तथा पूर्व से अवस्थित एंटी फ्लड सुलिस गेट का पुनर्निर्माण कार्य टेंडर निकल चुका है।13 जनवरी से 18 जनवरी तक टेंडर डालने का समय दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरा होते ही बायपास निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और खगड़िया शहर को जाम से मुक्ति मिलेगा साथ ही साथ डीएवी स्कूल पढ़ने वाले बच्चों का अब बरसात में ड्रेस खराब नहीं होगा। ज्ञात हो कि बायपास सड़क के बगल में ही जे एन के टी स्कूल के सटा हुआ डीएवी जूनियर विंग है वहाँ छोटे -छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं बायपास सड़क में गड्ढ़े हो जाने के कारण बरसात में गड्ढ़े में पानी जमा हो जाने से कीचड़ हो जाता था जिससे बच्चों के साथ- साथ अभिभावकों को परेशानी होती थी।
खगड़िया नगर परिषद का जब मैं सभापति था तो मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से बायपास सड़क का निर्माण कराया था जिससे शहर के लोगों को जाम से निजात मिली थी लेकिन भाड़ी वाहन के चलने से चार- पाँच वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गया। मनोहर यादव ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष बायपास सड़क में ईंट का टुकड़ा डालकर चलने लायक बनाते रहे  ताकि शहर को जाम से निजात मिलता रहे। नगर परिषद से छोटे-छोटे टुकड़ों बांट कर बायपास सड़क निर्माण भी कराया। छठ मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर तक जो घनी आबादी वाला इलाका था लोग धूल और कीचड़ से परेशान थे तो उसका ढलाई करवाया। सीता कुमारी जब नगर सभापति थी तो वर्ष 2017 में बरसात के समय मे डीएवी स्कूल के बच्चों की परेशानी को देखते हुए बापू पार्क बलुआही से डीएवी स्कूल होते हुए छठ मंदिर तक बायपास सड़क का नगर परिषद से टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू करवाया दो लेयर जेएसबी भी हो चुका था। तब उस समय जो निवर्तमान विधायक थीं तो उनको बायपास सड़क का निर्माण रास नहीं आया और निर्माण कार्य को जिला पदाधिकारी से मौखिक रुकवा दी थी। उसी समय जो दो लेयर जेएसबी कर समतल किया गया था आजतक बापू पार्क से छठ मंदिर तक बायपास सड़क बहुत हद तक चलने लायक है। डीएवी के एक बच्चे द्वारा बायपास सड़क निर्माण को लेकर 2018 में पीएमओ कार्यालय भी आवेदन लिखा गया था जो कि नगर परिषद कार्यालय में पीएमओ कार्यालय से सड़क निर्माण को लेकर पत्र आया था तो उससे पहले नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा बायपास सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका था। खैर जो भी हो उनका लागातार किया गया प्रयास आज के रंग लाया है अब शहर को जाम से मुक्ति और डीएवी के बच्चों की परेशानी दूर होगी।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close