खगड़ियाः नगर सभापति सीता कुमारी ने लगभग 75 लाख से बनने वाले दो महत्त्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास … नगर परिषद की पूरी टीम दिन-रात स्वच्छ व सुंदर खगड़िया का पावन संकल्प को पूरा करने में लगी है-मनोहर कुमार यादव/ पूर्व नगर सभापति

खगड़ियाः नगर सभापति सीता कुमारी ने लगभग 75 लाख से बनने वाले दो महत्त्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास
नगर परिषद की पूरी टीम दिन-रात स्वच्छ व सुंदर खगड़िया का पावन संकल्प को पूरा करने में लगी है-मनोहर कुमार यादव/ पूर्व नगर सभापतिखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बुधवार 2 सितम्बर 2020 को नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड सड़क निर्माण कार्य 41,73,314 रुपए की लागत से हीरालाल गुप्ता के घर से (टॉउन थाना) शहीद प्रभुनारायण चौक,होटल रिवर व्यू ,भारत वस्त्रालय होते हुए (होटल राजस्थान) सागरमल चैक तक एवं 33,66,674 रुपये की लागत से आर सी सी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा किया गया।
मालूम हो कि शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि वें काम पर विश्वास करती हैं । नगर परिषद खगड़िया हमेशा शहरवासियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य को प्राथमिकता देती है। मेन रोड शहर का मुख्य सड़क है यह सड़क नगर परिषद के द्वारा लगभग 10 वर्ष पहले पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमर यादव के कार्यकाल में कालीकरण सड़क बनाया गया था। वहीं कुछ लोगो द्वारा नाला पर अतिक्रमण के कारण पानी लगने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे आम नागरिक सहित स्थानीय व्यवसाईयों को काफी कठनाई हो रही थी। इस बार इस सड़क को पी सी सी बनाया जा रहा तथा सड़क पर जलजमाव न हो इसके लिए सड़क के साथ-साथ सड़क के दोनों साइड नाला भी बनवाया जा रहा है।
शहर के सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद के चोरों प्रवेश द्वार पर स्वागत सह सीमांकन बोर्ड का भी टेंडर हो गया है। संवेदक को कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है अविलंब कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।
नगर परिषद के अंदर पाँच पार्क जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण होना है। शहर में अभी मात्र एक गाँधी पार्क ही व्यवस्थित है उसमें भी कुछ सौन्दरीकर्ण का कार्य होना है प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है।योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी पार्क एन० एच० 31 तिनमुहानी बलुआही का सौन्दर्यकरण का काम चल रहा है।इस पार्क में महान समाजवादी पूर्व विधायक स्व० रामबहादुर आजाद का प्रतिमा लगाया जायेगा। सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क दाननगर , सुभाषचंद्र बोस पार्क चित्रगुप्त नगर का भी टेंडर कर जीर्णोद्धार किया जायेगा। सदर अस्पताल खगड़िया में में एक मिनी पार्क निर्माण होना है।
स्वच्छ और सुन्दर खगड़िया के लिए शहर के आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। 50 हजार के आवादी वाले शहर में पूरे बिहार में सातवाँ स्थान मिला है। जिला प्रशासन अगर सहयोग करेगी तो खगड़िया शहर प्रथम स्थान पर आ सकता है। भारत सरकार द्वारा कराये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में बहुत सारे बिंदु को लेकर सर्वेक्षण किया जाता है।उसमें से एक बिंदु है कचरा प्रबंधन इसके लिए जिला प्रशासन को कई बार नगर परिषद से भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है।कचड़ा प्रबंधन में शहर से निकलने वाले सूखे एवं गीला कचड़ा को अलग कर जैविक खाद एवं अन्य सामग्री बनाया जाता है।
शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव , विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, गरिमामयी उपस्थिति में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,आफरीन बेगम,चंद्रशेखर कुमार,रणवीर कुमार,हेमा भारती ,नवीन तुलस्यान,अजय चैधरी, जितेंद्र कुमार, लीना श्रीवास्तव, रिंकी देवी,बबिता देवी,रूपा कुमारी,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, रविशचंद्र सिन्हा, मो०जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,सदस्य नंदू कुमार,समाजसेवी धर्मेंद्र यादव,राजेश कुमार ,हंसराज कुमार, मो०नसीम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close