
उपलब्धि: Sl DAV पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने टैलेंट सर्च परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : उमा मिश्रा, प्रिंसिपल
उपलब्धि: Sl DAV पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने टैलेंट सर्च परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : उमा मिश्रा, प्रिंसिपल 
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ राजेंद्र नगर स्थित लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस एल डीएवी पब्लिक स्कूल होनहार विद्यार्थियों ने श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 और सीवी रमन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि बिहार सरकार क द्वारा आयोजित गणित विषय के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 में कक्षा 7 से लेकर 10 तक के लिए टॉप टेन में 15 बच्चों ने जगह बनाया, वहीं विज्ञान विषय के लिए सीवी रमन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2025 में कक्षा 7 से लेकर 10 तक के लिए 18 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
प्रिंसिपल उमा मिश्रा ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी गणित और विज्ञान के शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैंl गणित के शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने छुट्टी के बाद विद्यालय में प्रतिभागियों के लिए विशेष कक्षाएं लेकर उनकी तैयारी में मार्गदर्शन किया l
विज्ञान विषय के लिए सी वी रमन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में जिला स्तर पर कक्षा 7 के लिए सुयश मिश्रा ने चौथा रैंक लाया। कक्षा 8 के लिए सत्यम कुमार ने पहला रैंक, दर्श प्रकाश ने दूसरा रैंक, सम्राज शाश्वत ने तीसरा रैंक, अनुकल्प ने चौथा रैंक, स्वयं मणि ने पांचवीं रैंक, उज्जवल राज ने छठा रैंक और अभिनव राज ने सातवां रैंक लाया।
कक्षा 9 के लिए अभीश्रेय कृष्णा ने पहला रैंक, अमीषा प्रिया ने दूसरा रैंक, अरूश्री कुमारी ने सातवां रैंक,मिली कुमारी ने नौवां रैंक और हिमगौरी आनंद ने दसवां रैंक प्राप्त किया।कक्षा 10 के लिए प्रखर पालिन ने तीसरा रैंक ,शिवम कुमार ने पांचवा रैंक ,शांतनु मिश्रा ने आठवां रैंक विशाल कुमार ने नौवां रैंक और अपूर्व मिश्रा ने दसवां रैंक प्राप्त किया।
गणित विषय के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में जिला स्तर पर कक्षा 7 के सुयश मिश्रा ने तीसरा रैंक,कक्षा 8 के दक्ष प्रकाश ने पहला रैंक, अनुकल्प ने दूसरा रैंक,उज्जवल राज ने चौथा रैंक पीयूष राज ने सातवां रैंक अभिज्ञान कौशिक ने नौवां रैंक और सम्राज् शाश्वत ने दसवां रैंक प्राप्त किया।
कक्षा 9 के लिए आदित्य कुमार ने दूसरा रैंक,अनुष्का कुमारी ने तीसरा रैंक ,अमित कुमार ने पांचवा रैंक ,निशांत कुमार ने छठा रैंक ,साहिल राज ने सातवां रैंक,रूद्र जायसवाल ने नौवां रैंक और अहम आर्यन ने दसवां रैंक लाया। कक्षा 10 के लिए नयन कुमार ने नौवां रैंक प्राप्त किया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी l
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress