Khagaria: जेएनकेटी स्टेडियम में शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो०जावेद मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी हुई पूरी … खगड़िया में एक से एक खिलाड़ी हैं.. बस जरूरत है उनको एक प्लेटफार्म की जहाँ वे अपना प्रदर्शन कर सकें- मनोहर यादव/ पूर्व नगर सभापति
Khagaria: जे एन के टी स्टेडियम में शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो०जावेद मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी हुई पूरी … खगड़िया में एक से एक खिलाड़ी हैं.. बस जरूरत है उनको एक प्लेटफार्म की जहाँ वो अपना प्रदर्शन कर सकें- मनोहर यादव/ पूर्व नगर सभापति… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जे एन के टी स्टेडियम में शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो०जावेद मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन को लेकर पूर्व नगर सभापति सह, क्रिकेट मैच आयोजन अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने आज मैच की तैयारी को लेकर जे एन के टी स्टेडियम का जायजा लिया । खेल मैदान पर घास लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और घास पूरी तरह फैल गया है। स्टेडियम का रंग रोगन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। पबेलियम का भी मरम्मति एवं सौन्दर्यकरण कर लिया गया है। लाईटिंग की व्यवस्था किया गया है। स्टेडियम हर तरफ चकाचक दिखने लगा है। नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से खगड़िया में राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है जिससे क्रिकेट खिलाड़ियों का मनोबल घटा है । इस मैच के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और खिलाड़ियों के खेल में निखार आयेगा एवं वे क्रिकेट में अपना भविष्य बना सकेंगे । खगड़िया में एक से एक खिलाड़ी हैं बस जरूरत है उनको एक प्लेटफार्म की जहाँ वो अपना प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा की वे क्रिकेट के लिए दो बार जिला क्रिकेट संघ के अनुरोध पर पाँच लाख का कीट दिया । नगर परिषद द्वारा 29 लाख रुपए से स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया है।
क्रिकेट मैच आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद मो जावेद अली ने कहा इस राज्यस्तरीय
मैच में 12 टीम भाग लेगी जिसमें मुख्य रूप से धनबाद, राँची, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, कोशी एकादश आदि टीम भाग लेगी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक