Khagaria: जिलाधिकारी कक्ष में कोरोना वायरस के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अधिकारियों के साथ हुई आपात बैठक… कोरोना वायरस से बचने के लिए अहतियात और जागरूकता जरूरी है – आलोक रंजन घोष…

Khagaria: जिलाधिकारी कक्ष में कोरोना वायरस के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अधिकारियों के साथ हुई आपात बैठक… कोरोना वायरस से बचने के लिए अहतियात और जागरूकता जरूरी है – आलोक रंजन घोष/DM … खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 12 मार्च 2020 को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में कोरोना वायरस के संदर्भ में  स्वास्थ्य विभाग सहित  सभी अधिकारियों की आपात बैठक आयोजित हुई । आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा की विश्व भर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस का असर अब हमारे देश में भी दिखना शुरू हो गया है। भारत में पैर पसार रहे कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, खगडि़या को अर्लट मोड पर रखा गया है। बैठक में उन्होनें निर्देश दिया कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला सर्वेक्षण ईकाई, IDSP कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी, who सदस्य, स्कूल, आंगनबाड़ी में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाना है। वहीं उन्होनें कहा कि इस वायरस से घबडाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसके बचाव हेतु हैंड वाश, भीड़-ंभाड़ वाले इलाकों से बच कर रहना, छींकते या खाॅसते समय मुॅह को -ढकना, किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क से दूरी बनाकर रखना जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री हो एवं ARI/ILI की शिकायत आदि हो। वहीं समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में पांच बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। उन्होनें कहा कि अगर कोई संदिग्ध मरीज की सूचना मिले तो टाॅल-ंफ्री नंबर-ं104 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकते हैं। बैठक में डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सरकारी विद्यालयों में कोरोना के बचाव संबंधित जानकारी को श्याम-ंपठ पर लिखा कर बच्चों को समझायें और उनके माता-ंपिता को कोरोना से संबंधित लेख पर हस्ताक्षर करवा कर जागरूकता अभियान चलायें। वहीं बैठक में उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत -झा , सिविल सर्जन डा0 दिनेश निर्मल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जनसम्पर्क के अभिजीत आनंद के साथ-ंसाथ WHO के प्रतिनिधि वरूण कुमार आदि मौजूद थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close