
Khagaria: J. J. Royal Group की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह … होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं …इसीलिए यह पर्व महान् है-सन्नी यादव..
Khagaria: J. J. Royal Group की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह ... होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं …इसीलिए यह पर्व महान् है-सन्नी यादव… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/
गत 8 फरवरी 2020 को विश्व महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय कचहरी रोड स्थित निजी परिसर में जेजे राॅयल गु्रप की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, जिला महासचिव पंकज यादव एवं युवा नेता सन्नी यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर जेजे राॅयल गु्रप के सभी सदस्यों एवं आमंत्रित लोगों में विक्की कुमार, अमित ठाकुर, संतोष यादव, गौतम सिंह, सौरभ यादव, कन्हैया, बिट्टू, राजा, अजय, निखिल, अमन, रौषन पासवान, जितेन्द्र यादव मौजूद थे।
सामाजिक कार्यकर्त्ता सन्नी यादव ने होली मिलन समारोह में कहा कि आज के दौर में लोगों के पास खुशी मनाने का और आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का भी समय नहीं है, क्योंकि लोग डिजिटल हो चुके हैं। लेकिन भारतीय इतिहास और महान परंपरा में होली का महत्त्व आजतक कायम है। इस दिन सभी वर्ग के, धर्मों के और जातियों के लोगों द्वारा प्रेम बाँटने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं इसीलिए यह पर्व महान् है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक