Khagaria: आर्यसमाज रोड स्थित फोगला कॉम्प्लेक्स में होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग और गुलाल… होली प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का एक महान् त्यौहार है- बबलू मंडल/ पूर्व जदयू नेता
Khagaria: आर्यसमाज रोड स्थित फोगला काॅम्पलेक्स में होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग और गुलाल… होली प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का एक महान् त्यौहार है- बबलू मंडल/ पूर्व जदयू नेता.. खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ इन दिनों होली मनाने को लेकर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास का वातावरण छाया है , तो कहीं होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयेाजित की जा रही है। दूसरी तरफ विभिन्न दलों व शैक्षणिक संस्थानों, निजी व्यवसायिकं स्थलों सहित सामाजिक कार्यकत्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं ।
विगत 8.फरवरी 2020 को स्थानीय आर्यसमाज रोड स्थित फोगला परिसर में जिले के समाजसेवी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथी के साथ होली मिलन समारोह का वृहत आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर्बल अबीर के साथ ढोल-मजीरे के थाप पर जोगीरा गाते सभी साथी होली कीे मस्ती में नाचते गाते पुरुष और महिला साथियों ने पूरे माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाया। इसी क्रम में उपस्थित तमाम साथियों ने कचैड़ी, पुआ, मालपुआ का आनंद उठाया।
बताया गया है कि होली मिलन समारोह में महिला सुधार वाहिणी की सदस्या भी हुईं शामिल।
होली मिलन समारोह में जदयू नेता अशोक कुमार सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, अरबिन्द मोहन, योगेन्द्र सिंह, सुनील कुमार मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जदयू नेता बबलू मंडल, राजकुमार फोगला, भरत सिंह जोशी,ललन सिंह, नवीन गोयनका, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजू गुप्ता,साधना देवी,नीलम वर्मा,राका सहाय,पार्वति देवी,विकास कुमार सिंह,मकेश कुमार, पंकज एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक