Khagaria:  परबत्ता विधायक ने सलारपुर गांव में नवनिर्मित कला मंच का किया विधिवत उद्धघाटन… आपलोगों का एक भी काम नही रुकने दूंगा सभी कार्य को पूरा करके ही दम लूंगा – आर.एन. सिंह/ MLA

Khagaria:  परबत्ता विधायक ने सलारपुर गांव में नवनिर्मित कला मंच का किया विधिवत उद्धघाटन…
आपलोगों का एक भी काम नही रुकने दूंगा सभी कार्य को पूरा करके ही दम लूंगा – आर.एन. सिंह/ MLA…खगडि़या-परबत्ता/कोशी एक्सप्रेस/ गत गुरुवार 12 मार्च 2020 को भरसो पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव में नवनिर्मित कला मंच का विधिवत उद्धघाटन परबत्ता वर्तमान विधायक आर एन सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। मंच संचालन विनोद चौरसिया ने किया।
उक्त मौके पर गोगरी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव ने कहा कि परबत्ता विधायक आर एन सिंह ने 36 को 63 में बदलने का काम किया है। उन्होंने बताया कि पहले यहाँ लोग आपस मे लड़ाई करते थे लेकिन आज लोग फूलों से स्वागत करते हैं। आगे बताया कि पहले परबत्ता में कुछ नहीं था लेकिन आज का परबत्ता मॉडल परबत्ता बनकर तैयार हैं । इन्होंने अगुवानी घाट में महा सेतु का निर्माण कराने का कार्य किये हैं, जो कि असम्भव था। इतना ही नहीं बल्कि सारे असम्भव कार्य को सम्भव दिखा चुके हैं। परबत्ता में इन्होंने पांच विद्युत सब स्टेशन एवं एक सुपर विधुत ग्रिड का निर्माण कराने का कार्य किया है। जितनी भी इनकी तारीफ तारीफ की जाये वह कम होगा ।
वहीं परबत्ता प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष सुबोध साह ने कहा कि आपने विधायक को पांच बार विद्यायक चुने लेकिन इनको काम करने का अवसर मात्र 12 साल मिला । आज देख लीजिये आज से 15 साल पूर्व का परबत्ता और आज का परबत्ता में कितना परिवर्तन है ।
वहीं विधायक आर.एन. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कौन कहता है कि विकास का श्रेय उन्हें जाता है, जबकि जनता जर्नादन का विश्वास और प्यार के बल पर ही हमने काम किया है। वह तो आपलोगों का विश्वास और प्यार का फल है। वहीं उन्होंने कहा कि इतना स्नेह उन्हें मिला है कि उन्हें ताकत मिलता गया और काम करता गया हूँ। परबत्ता से जाति-पाती का भेदभाव को जड़ से समाप्त कर दिया गया है। आज परबत्तावासियों कोे कितनी बिजली मिलती है और पहले कितना मिलता था , पहले लोग कहते थे कि बिजली कब आएगी लेकिन अब लोग कहते हैं कि बिजली कब कटेगी। जब तक मेरी सांसे चलेगी तब तक हम सेवा करते रहेंगे। साथ ही बस इतना कहूंगा कि ‘चाहे कफन का हो चाहे हवन का हो धुएं का रंग एक है, चाहे हो महलों में चाहे चकलों में नशे की चाल एक है, चाहे अमीर का हो चाहे गरीब का हो लहू का रंग एक है’ अंत में बस इतना कहूंगा कि आपलोगों का एक भी काम नही रुकने दूंगा सभी कार्य को पूरा करके दम लूंगा ।
इस मौके पर जोगी सिंह, खगडि़या जिला उपाध्यक्ष जदयू मणिभूषण राय, परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष ललन शर्मा, इंदू सिंह, बलवंत कुमार, लालबिहारी चैरसिया, सुनील यादव, निरंजन तिवारी, डॉ पवन राय, गौतम कुमार पोद्दार, प्रताप सिंह, प्रीतम एवं हजारों लोग मौजूद थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close