Khagaria : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में हुआ धरना प्रदर्शन… नीतीश सरकार के कुशासन में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जनजीवन त्रस्त – कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान/जिलाध्यक्ष
Khagaria : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में हुआ धरना प्रदर्शन… नीतीश सरकार के कुशासन में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जनजीवन त्रस्त – कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान/जिलाध्यक्ष.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 13.3.2020 को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बिहार राज्य के नीतीश सरकार के कुशासन में स्वास्थ्य विभाग की चरमरायी चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ खगड़िया जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने खगड़िया जिला सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में गुड्डु पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार के कुशासन में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तथा जनहित के अनदेखी के कारण जिला सिविल अस्पताल खगड़िया में डाॅक्टरो एवं नर्सो की कमी,साफ सफाई में अनियमितता के कारण आमजनो में घोर असंतोष है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं की कमी एवं विभिन्न जन समस्याओं को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जनआंदोलन चलाया जाएगा। गुड्डु पासवान ने अस्पताल की कुव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि खगड़िया जिला अस्पताल में जहाँ पैंतीस डाॅक्टरो के पद स्वीकृत है, वहाँ छः डाॅक्टर काम कर रहे हैं, अस्पताल में जहाँ पैंतीस नर्सो के लिए पद स्वीकृत है वहाँ चौदह नर्स कार्यरत है।आवश्यक दवाओं की घोर कमी है,ओ पी डी में जाॅच के लिए डाॅक्टर पर्याप्त नहीं है। अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एम आर आई मशीनों की कमी के कारण मरीजों को जाॅच के लिए बाहर जाना पड़ता है। अस्पताल में ड्रेसर की संख्या अपर्याप्त है,इसी सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है।धरना समाप्ति के बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिलाधिकारी खगड़िया एवं सिविल सर्जन खगड़िया को ज्ञापन सौंपा।उक्त मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार,जिला उपाध्यक्ष,बुद्धदेव प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,एन एस यु आई जिला अध्यक्ष गौरव कुमार, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत,कांग्रेस नेत्री गायत्री भारती,बबीता कुमारी,कांग्रेस नेता शहीद कुमार,विरेन्द्र मोहन झा, गजेन्द्र नारायण सिंह,नगर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी,अशोक राय,इन्द्रदेव पासवान,चंदन यादव,रुपेश पटेल आदि नेता उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक