Khagaria: गोगरी-जमालपुर: स्वस्तिम हास्पिटल एंड स्टोन क्लीनिक के सुप्रसिद्ध डाक्टर संजय कुमार व डा. ट्विंकल ने कोरोना वायरस के विरुद्ध चलाया जागरुकता अभियान … मरीजों, परिजनों, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य को सुरक्षा के दृष्टि से निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम जारी-राजेश कुमार यादव/क्लिनिक प्रबंधक
Khagaria: गोगरी-जमालपुर: स्वस्तिम हास्पिटल एंड स्टोन क्लीनिक के सुप्रसिद्ध डाक्टर संजय कुमार व डा. ट्विंकल ने कोरोना वायरस के विरुद्ध चलाया जागरुकता अभियान …
मरीजों, परिजनों, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य को सुरक्षा के दृष्टि से निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम जारी-राजेश कुमार यादव/क्लिनिक प्रबंधक … गोगरी-जमालपुर/कोशी एक्सप्रेस/कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक ओर जहां उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो वहीं दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार सरकार भी इसे लेकर अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हम ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि उच्च स्तरीय बैठकों के जरिए लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एयरपोर्ट पर विशेष चैकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, इसे लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है।
इधर गोगरी स्थित लोकप्रिय स्वस्तिम हास्पिटल एंड स्टोन क्लीनिक में डा संजय कुमार एवं डा ट्विंकल द्वारा हास्पिटल में आए सभी मरीजों एवं उनके परिवार वालों को कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दे रहे हैं और हास्पिटल की ओर से अस्पताल कर्मियों, मरीजों एवं उनके परिजनों को मुफ्त में मास्क का वितरण किया गया । डा. संजय ने बताया कि यह कार्य जनहित में प्रतिदिन आने वाले सभी मरीजों एवं उनके परिवार को मास्क वितरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कुल 5000 मास्क लाया गया है और जरूरत होने पर सुरक्षा के मद्देनजर और भी मास्क बांटे जायेंगे।
डा. संजय व डा. ट्विंकल ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कारोना वायरस डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन इस वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता हर हाल में कायम रखने की जरुरत है।
विदित हो कि अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी आनंद कुमार, नितीश कुमार, शंभु कुमार, सुनील कुमार , परमानंद ठाकुर, दिलीप कुमार , मुन्ना , राहुल , मयंक , भुवन , सकुनतला कुमारी , प्रेरणा , निशा सहित क्लिनिक प्रबंधक राजेश कुमार यादव इस कार्य में समर्पण भावना से काम कर रहे हैं।
क्या है कोरोना वायरस-
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। डब्लूएचओ के अनुसार, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।क्या हैं इसके लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।कहां से फैलना शुरू हुआ वायरस
यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ। इसके बाद इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी मिल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में भी एक परिवार के इस वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आई है।बरतें जरूरी सावधानियां-
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार हर व्यक्ति अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।-खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
-मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं।
-भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें। सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं।
-जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक