
एक्शन मोड में खगड़िया नप…वर्षों बाद नाले की सफाई, सभापति अर्चना कुमारी की पहल से मिली आमजनों को बड़ी राहत : ज्योतिष मिश्रा
एक्शन मोड में खगड़िया नप…वर्षों बाद नाले की सफाई, सभापति अर्चना कुमारी की पहल से मिली आमजनों को बड़ी राहत : ज्योतिष मिश्रा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार अर्चना कुमारी ने वार्ड नंबर- 19 स्थित पोस्ट ऑफिस रोड में वर्षों से नाले में जमे गाद की सफाई कराकर स्थानीय लोगों को गंदगी से राहत दिलाई है। नगर परिषद, खगड़िया अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन को लेकर सतत प्रयासरत है। जनसमस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें सभापति अर्चना कुमारी ने वार्ड नंबर – 19, श्यामलाल ट्रस्ट बोर्ड के निकट बने नाला में वर्षों से जमे गाद निकासी के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निर्माण काल के बाद से ही उक्त नाले से गाद की सफाई नहीं की गयी थी जिससे आये दिन जलजमाव की समस्या से वार्ड वासी जूझ रहे थे। सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी मनीष कुमार सिंह और ज्योतिष मिश्रा ने स्थल पर पहुंचकर कार्यरत कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
नप सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि नाली का पानी सड़क पर बहने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ आवागमन करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए नाली की सफाई आवश्यक थी। नगर सभापति अर्चना कुमारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व वार्ड पार्षद के साथ आवश्यक विचार-विमर्श के उपरांत उन्होंने नाली की सफाई शुरू कराई. इस क्रम में नाली का ढक्कन हटाकर सफाई कराया गया. गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस रोड पर पिछले कई महीने से नाली के पानी का जमाव था, जिससे आवागमन करने वाले लोग गंभीर रूप से परेशान थे। गंदे पानी का जमाव होने से दुर्गंध आने के कारण आसपास के लोग भी गंभीर रूप से परेशान थे। अब स्थानीय आमजनों को राहत मिली है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक