खगड़िया: सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड का पुनःCounselling 1 से 8 फरवरी 2020 तक… मौके का लाभ उठायें… जिले में ही 15 लाख लीटर बायो डीजल उत्पादन वाले प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा-सुशील सिन्हा/मैनेज
खगड़िया: सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड का पुनःCounselling 1 से 8 फरवरी 2020 तक… मौके का लाभ उठायें… जिले में ही 15 लाख लीटर बायो डीजल उत्पादन वाले प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा-सुशील सिन्हा/मैनेजर… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ चित्रगुप्त नगर स्थित सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से मैनेजर सुशील सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि पंप डीलरशिप के लिए सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने एक बार फिर से कॉउंसलिंग की तिथि जारी की है। मैनेजर सुशील ने बताया है कि 1 फरवरी 2020 से 8 फरवरी 2020 के बीच कॉउंसलिंग का पुनः आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमे वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जो पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं या करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुए काॅउसलिंग में विभिन्न कारणों से आवेदकों का रद्द किया गया था। लेकिन इच्छुक आवेदकों के अनुरोध पर कंपनी ने फिर से डीलरशिप के लिए कॉउंसलिंग की तिथि जारी की है। बताया गया है कि पंप के लिए एनएच पर 40 डिसमिल और एसएच पर 20 डिसमिल जमीन की जरूरत होती है। श्री सिन्हा ने बताया कि कॉउंसलिंग में भाग लेने वाले लोगों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन की प्रामाणिक कागजात, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, चेक बुक ओरिजिनल और फोटो कॉपी लेकर आने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने बताया कि खगडि़या में ही 15 लाख लीटर उत्पादन वाले प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही भूमि पूजन की जायेगी। यह खगडि़या सहित बिहार के लिए ऐतिहासिक और गौरव का क्षण होगा, जब इसकी नींब डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि देश मे बढ़ रहे वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए केंद्र सरकार बायो फ्यूल के व्ययसाय को बढ़ावा दे रही है। खगडि़या में प्लांट खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
ऑनलाईन आवेदन करने के लिए www.saritadiesel.com पे डीलरशिप वाला फार्म भरें तथा मेसेज वाले कॉलम में प्रपोज्ड लोकेशन का पता लिखें।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक