बेगूसरायः सिंहमा स्थित शशिकला देवी एवं रामेश्वर प्रसाद सिंह के पैतृक आवास ‘‘रामेश्वरम्’’ में होगा भव्य मांगलिक कार्यक्रम… पौत्रों का मुंडन संस्कार, उपनयन संस्कार व चि. पियुष संग सौम्या के शुभविवाह में परिजनों तथा शुभचिंतकों से आर्शीवचन ग्रहण करने की हमारी आकांक्षा है  -पवन कुमार/ ब्यूरो प्रमुख…

बेगूसरायः सिंहमा स्थित शशिकला देवी एवं रामेश्वर प्रसाद सिंह के पैतृक आवास ‘‘रामेश्वरम्’’ में होगा भव्य मांगलिक कार्यक्रम…
पौत्रों का मुंडन संस्कार, उपनयन संस्कार व चि. पियुष संग सौम्या के शुभविवाह में परिजनों तथा शुभचिंतकों से आर्शीवचन ग्रहण करने की हमारी आकांक्षा है  -पवन कुमार/ ब्यूरो प्रमुख… बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ सिंहमा गांव स्थित धर्मपरायण आदरणीय श्रीमती शशिकला देवी एवं श्री रामेश्वर प्रसाद सिंह के पैतृक आवास ‘‘रामेश्वरम्’’ में दिनांक 27 जनवरी 2020 को उनके पौत्रों का मुन्डन संस्कार, 29 को उपनयन संस्कार एवं चिरंजीवी पीयुष कुमार का शगुन-तिलक, 31 जनवरी 2020 को शुभ विवाह होगी। बताया गया है कि संध्या 4 बजे सिंहमा से बारात राॅयल गार्डेनियां, सत्यसाईं पेट्रोल पम्प, लाखो के लिए प्रस्थान करेगी।
इन मांगलिक कार्यक्रमों एवं शुभ अवसरों पर सिंहमा बेगूसराय के प्रतिष्ठ परिजनों ने अपने समस्त परिजनों, शुभचिन्तकों, मित्रों सहित संबंधित तमाम संस्थाओं, प्रतिष्ठानों के लोगों को सादर आमंत्रित किया है।
मालूम हो कि चिरंजीवी पियुष कुमार ज्येष्ठ सुपौत्र श्रीमती शशिकला देवी एवं श्री रामेश्वर प्रसाद सिंह (ज्येष्ठ सुपुत्र श्रीमती मृदुला देवी एवं श्री संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय पंचायत परिषद) की शादी आयु. सौम्याश्री ज्येष्ठ सुपुत्री श्रीमती शिवानी सिंह एवं श्री शंकर कुमार सिंह (सैदपुर, भागलपुर निवासी) के साथ होने के पावन अवसर पर नवयुगल को स्नेहाआर्शीवाद की आकांक्षा निमंत्रण पत्र में व्यक्त की गई है।
प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं कोशी एक्सप्रेस सहित तमाम मीडियाकर्मियों की ओर से इस मांगलिक उत्सव पर हर्ष व्यक्त करते हुए हम बच्चों को स्नेह आर्शीवाद देते हुए उन्हें उनके जीवन में सुख, यश और भरपूर सम्मान मिलने की कामना करते हैं।
बेगूसराय के सिंहमा ग्राम निवासी श्री रामेश्वर प्रसाद सिंह के सभी होनहार पुत्रों ने अत्यन्त कठिन संघर्ष करते हुए बिहार के मानचित्र पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी एक पहचान कायम करने का आर्दशपूर्ण साहस कायम किया है।
विदित हो कि दून पब्लिक स्कूल की स्थापना एक अदभुत सफलता के रुप में हमारे सामने है, इसके अलावे देवघर(झारखंड) स्थित आर.एस पारामेडिकल एण्ड नर्सिंग काॅलेज सहित आर.एस. कन्सट्रक्शन और पटना में त्रिवेणी गेस्टहाउस, युनिवर्सल एग्रो काॅरपोरेशन लि0 बेगूसराय जैसी अनेक संस्थायें व प्रतिष्ठान इस परिवार की उपलब्धियों में शामिल हैं।

 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close