KHAGARIA : JDU एमएलसी सह जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता को लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए लगा झटका… जदयू संगठन में श्री मेहता द्वारा हमेशा मीडिया के माध्यम से अपमानजनक, अर्नगल बातें प्रसारित कराई गईं…मैं जिला कार्यकारिणी, आमंत्रित सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ- अशोक सिंह

KHAGARIA : JDU एमएलसी सह जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता को लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए लगा झटका…
जदयू संगठन में श्री मेहता द्वारा हमेशा मीडिया के माध्यम से अपमानजनक, अर्नगल बातें प्रसारित कराई गईं…मैं जिला कार्यकारिणी, आमंत्रित सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ- अशोक सिंह…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 9 जनवरी 2020 को जदयू राज्य परिषद सदस्य सह संगठन प्रभारी व समर्पित जदयू नेता अशोक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि वे खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष व एमएलसी सोनेलाल मेहता के कालेकारनामे की वजह से जिला कार्यकारिणी, आमंत्रित सदस्यता पद से त्याग पत्र देने पर बाध्य हुए हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट लिखा है कि जिलाध्यक्ष द्वारा लगातार जदयू के नेताओं के विरुद्ध पार्टी विरोधी वक्तव्य समाचारपत्रों के माध्यम से प्रसारित कराकर जदयू की पूरी टीम को अपमानित करने का दुस्साहस किया है। वहीं उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए बताया है कि संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए जिले के सभी नेताओं व कार्यकत्ताओं को एक सूत्र में समेटकर साथ चलने की जरुरत है। लेकिन वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष श्री मेहता पार्टी की गरिमा भूल कर व्यक्तिगत स्वार्थ में डूब चुके हैं।
मालूम हो कल बुधवार 8 जनवरी 2020 जदयू से प्राथमिक सदस्यता त्यागने वाले जदयू नेताओं की एक प्रेसवात्र्ता हुई जिसमें जिले के पूर्व जदयू नेता राजकुमार फोगला के कार्यालय में निवत्र्तमान जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, योगेन्द्र सिंह, अरविन्द मोहन, पंकज कुमार सिंह, सुनील कुमार (मुखिया), सुमित कुमार सिंह, रंजना कुमारी, पंकज कुमार गुप्ता, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, दीपक सिंह, अतुल कुमार, श्रवण कुमार, साहेब कुमार, पिन्टू कुमार, शिवेश सहित अन्य नेताओं ने प्रेसवार्ता में वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता और पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के विरुद्ध पार्टी को कमजोर करने और साजिश तहत जदयू आलाकमान को गुमराह कर जिलाध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने का आरोप लगाया था । प्रेसवार्ता में बबलू मंडल, राजकुमार फोगला और अरविन्द मोहन ने एक स्वर में दावे के साथ कहा था कि ऐसे लोग वार्ड और पंचायत का चुनाव भी जीतने की हैसियत नहीं रखते हैं क्योंकि इनका सामाजिक स्तर अत्यन्त कमजोर है, कुछ बातें ऐसी हैं जिसे मीडिया के सामने कहने में भी शर्म आती है।
वहीं जदयू नेता अशोक सिंह ने कहा कि ‘‘हमारे सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार जी का नारा है सबका साथ और न्याय के साथ सबका विकास’’। और हम सभी समर्पित लोग माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीशजी के आर्दशों पर सदा चलने के लिए तैयार हैं और आगे भी समर्पित रहेंगे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close