KHAGARIA : कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली के सौजन्य से प्रकाशित मल्टीकलर कैलेंडर 2020 का लोकार्पण जिलाधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमार के करकमलों से हुआ…खगड़िया की धरती से प्रकाशित कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली और पोर्टल न्युज की सार्थक व रचनात्मक खबरें प्रदेश के हजारों-लाखों प्रबुद्ध जनों तक पहुंच रही हैं- DM
KHAGARIA : कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली के सौजन्य से प्रकाशित मल्टीकलर कैलेंडर 2020 का लोकार्पण जिलाधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमार के करकमलों से हुआ…खगड़िया की धरती से प्रकाशित कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली और पोर्टल न्युज की सार्थक व रचनात्मक खबरें प्रदेश के हजारों-लाखों प्रबुद्ध जनों तक पहुंच रही हैं- DMखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 9 जनवरी 2020 को समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार ( संरक्षक, कोशी एक्सप्रेस) आर.एम.पी. मधुर ने कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली के सौजन्य से प्रकाशित मल्टीकलर कैलेंडर 2020 की पहली प्रति डीएम श्री अनिरुद्ध कुमार के करकमलों में समर्पित कर लोकार्पण का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी महोदय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा खगड़िया की धरती से प्रकाशित कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली और पोर्टल न्युज की सार्थक व रचनात्मक खबरें प्रदेश के हजारों-लाखों प्रबुद्ध जनों तक पहुंच रही हैं । यह प्रेरणा और प्रशंसा की बात है। इन विचारों के साथ प्रसन्न मुद्रा में श्री अनिरुद्ध कुमार जी ने अपने करकमलों से नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ 2020 के मल्टीकलर कैंलेडर का लोकार्पन किया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।