खगड़िया: परवता विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री आर.एन. सिंह के पुत्र डा. संजीव कुमार के आवास पर जदयू नेताओं व आमजनों की बैठक हुई… आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में डा. संजीव कुमार होंगे जदयू प्रत्याशी- आर.एन.सिंह… इस उद्घोषणा से विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर पसर गई…

खगड़िया: परवता विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री आर.एन. सिंह के पुत्र डा. संजीव कुमार के आवास पर जदयू नेताओं व आमजनों की बैठक हुई…
आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में डा. संजीव कुमार होंगे जदयू प्रत्याशी- आर.एन.सिंह… इस उद्घोषणा से विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर पसर गई… परवता/कोशी एक्सप्रेस/ परबत्ता विधायक व पूर्व मंत्री आर.एन. सिंह के आवास पर मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जद यू कार्यकर्ता द्वारा पाटीॅ संगठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । इस सभा की अध्यक्षता धु्रव्र कुमार शर्मा (परवता प्रखंड अध्यक्ष जद यू) ने किया। मंच संचालन अनमोल आचार्या ने किया। अनमोल ने अपने संबोधन में एक कविता का पाठ किया जिसे सुनकर कार्यकर्ताओ ने ताली बजाकर स्वागत किया।
बैठक में आगामी 2020 में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिगुल फूंका गया। इस बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ,सुनील कुमार सिंह (पूर्व जद यू जिलाधयक्ष खगड़िया) दीपक सिन्हा ,जयकृषण सिंह, बबलू मंडल, अनिल पोददार ने भी भाग लिया। सभी वक्ताओ ने पाटीॅ संगठन को लेकर चर्चा की।
वहीं उपस्थित डॉ संजीव कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मेरे रगो में खून का कतरा बहेगा तब तक वे समाज की सेवा करते रहूँगे। इसमें कभी कमी नहीं रहेगी और ईमानदारी से आपलोगों की सेवा करूँगा। उन्होंने कहा कि वे परवता में एक ट्रामा सेंटर का निर्माण कराना चाहते हैं। इस ट्रामा सेंटर से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि परवता क्षेत्र के लोग दूर्घटना में घायल होने पर अगर बाहर रेफर होते हंै तो रास्ते में ही कुछ घायल मरीज की मौत होनेकी संभावना रहती है।ं इस ट्रामा सेंटर में अच्छे डॉक्टर के साथ मेडिकल की अच्छी टीम रहेगी। इमरजेंसी सेवा और हर सुविधा से लैस होगा। डा. संजीव ने कहा कि प्यार उन्हें लोगों ने दिया है वे कभी इसे भूला नहीं सकते हंै। हमको तो लगता है ऐसा प्यार किसी दूसरे नेता को नहीं मिला होगा। रही बात विकास की तो हमारे पिता जी ने तो कोई काम छोड़े ही नहीं हंै।
वहीं परवता वर्तमान विधायक माननीय आर एन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने तो परवता क्षेत्र से जाति पाति का भेदभाव ध्वस्त कर दिया है। चाहे अमीर हो या चाहे गरीब सभी का लहू का रंग एक है। मैंने जो आपलोगों से कहा उसे पूरा किया। मेरा सिद्धांत है कि प्राण जाए पर वचन न जाए। मैं तो कुछ माह पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार से कहा था कि अब मैं चुनाव नहीं लड़ूॅगा, माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप चुनाव नहीं लड़ेंगे तो डॉ संजीव कुमार को लड़ना पड़ेगा। उसी समय माननीय मुख्यमंत्री जी ने डॉ संजीव कुमार से कहा कि चुनाव लड़ने की तैयारी में लग जाओ । मेरे किए हुए कार्य को देखकर मुख्यमंत्री भी प्रशंसा करते हैं।
मालूम हो कि इस बैठक में मौजूद जदयू नेताओं एवं सैकड़ों आमजनों ने डज्ञ. संजीव को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया।
इस बैठक में परमानंद चौरसिया, पंकज पटेल, शम्भू झा  लाल बिहारी चैरसिया, राजेश झा, नरेश कुमार, सुमन, बबली कुमारी (जद यू महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष परवता) शशिभूषण चैरसिया, मनमनबाबा, राजकिशोर यादव, मिथिलेश एवं सैकड़ोें जद यू कार्यकर्ता मौजूद थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close