खगड़िया: नप की बैठक में नगर सभापति श्रीमती सीता कुमारी ने अतिक्रमण के मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश जारी किया… शहर में बेसुमार ईरिक्शा के परिचालन को रुट निर्धारित कर व्यवस्थित करने की पहल होगी-राजीव कुमार गुप्ता/नप कार्यपालक पदा.

खगड़िया: नप की बैठक में नगर सभापति श्रीमती सीता कुमारी ने अतिक्रमण के मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश जारी किया… शहर में बेसुमार ईरिक्शा के परिचालन को रुट निर्धारित कर व्यवस्थित करने की पहल होगी-राजीव कुमार गुप्ता/नप कार्यपालक पदा. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद खगड़िया बोर्ड की बैठक श्रीमती सीता कुमारी, नगर सभापति, नगर परिषद खगड़िया की अध्यक्षता में नारायण मंडल सभाभवन में आहूत की गई। बैठक का प्रांरभ पूर्व पार्षद स्व0 अनिरूद्ध चैधरी को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए दो मिनट का शोक व्यक्त किया गया। बैठक के एजेंडा पर चर्चा प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम शहर की सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण को देखते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के उपायों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें शहर में अत्यधिक ई रिक्शा के परिचालन की बात सामने आई। शहर में लगभग तीन हजार ई रिक्शा का परिचालन हो रहा जो क्षमता से अधिक है। इस पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से वार्ता कर यह निर्धारित किया जायेगा कि किस रूट में कितना ई रिक्शा का परिचालन किया जाना है। दूसरी तरफ जाम की समस्या का कारण यह है कि टैम्पू जो कि लक्ष्मी सिनेमा से राजेंद्र चैक तक लगाकर सवारी बैठाते हैं और राजेंद्र चैक से बखरी बस स्टैंड तक फुटकर विक्रेता द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर दुकान लगा देते हैं। इस पर पार्षदों द्वारा चर्चा के क्रम में बात सामने आई कि जिनको जाम छुड़ाने की जिम्मेदारी दी गई है उन्हीं लोगों द्वारा अवैध रूप से आदमी रखकर वसूली कराई जा रही है, तो कैसे शहर अतिक्रमण मुक्त होगा। जाम की समस्या पर कार्यपालक पदाधिकारी जल्द अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से बात कर इसका निदान कराएंगे। पूर्व में भारी बारिश के कारण शहर में हुए जलजमाव को देखते हुए ड्रेनेज एवं सिवरेज की समुचित व्यवस्था हेतु डी0पी0आर0 बनाने पर चर्चा की गई। इसके अंतर्गत किसी एजेंसी का चयन करने पर विचार किया गया। शहर में प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने में हो रहे अनावश्यक विलंब को दूर करने के लिए नगर परिषद खगड़िया की एक टीम गठित की गई। टीम के सदस्य नगर विकास एवं आवास विभाग पटना जाकर समस्या के निदान पर वार्ता करेंगें।स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य 18 माह पूर्व बिहार सरकार द्वारा गुजरात की कम्पनी ई ई एस एल कम्पनी को दिया गया है। शहर में भेंडिग जोन व्यवस्थित करने पर विचार विमर्श हुआ। बरसात के कारण शहर के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति या नये निर्माण कराने हेतु सूची तैयार कर विभाग को भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई। शहर में जाम की समस्या के निदान हेतु थोक विक्रेता मुख्य मार्ग से अन्य हिस्सों में व्यवसाय करने संधी प्रस्ताव पर गंभीरता पूर्वक चिंतन किया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार पटेल, नगर उपसभापति, राजीव कुमार गुप्ता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, वार्ड पार्षद सोहन चैधरी, रणवीर कुमार, शिवराज यादव,दीपक कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, नवीन कुमार तुलस्यान, रिंकी देवी, मृदुला साहु, सरोजनी देवी, शिवराज यादव, कमली देवी, लूसी खातुन, लीना श्रीवास्तव, हेमा भारती,, रूपा कुमारी, बबिता देवी के अलावे प्रधान सहायक-सह-लेखापाल जितेन्द्र कुमार, अमरनाथ झा, कनीय अभियंता रोशन कुमार, सुजित कुमार, राजु कुमार आदि उपस्थित रहे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close