प्रेसवार्ता: राजद की कद्दावर प्रवक्ता सारिका पासवान खगड़िया में केन्द्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा… साथ ही एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा की खोल दी पोल …
प्रेसवार्ता: राजद की कद्दावर प्रवक्ता सारिका पासवान खगड़िया में केन्द्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा… साथ ही एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा की खोल दी पोल …
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 1 मई 2024 को बलुआही स्थित राजद जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राजद की कद्दावर नेत्री व प्रवक्ता सारिका पासवान, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, दीपक चंद्रवंशी सहित अन्य राजद नेतागण उपस्थित थे। सारिका पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं सारिका ने खगड़िया से एनडीए उम्मीदवार राजेश वर्मा की सारी करतूतों को मीडिया के समझ प्रस्तुत किया है।
मालूम हो कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं. वैसे ही पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला शुरु हो चुका है.
सारिका पासवान ने कहा कि भाजपा के लोगों ने बिहार को धोखा देने का काम किया है. कहा कि 10 सालों में भाजपा की सरकार ने कुछ भी नहीं किया.
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के बारे में कहा कि वे किसी भी समय जेल जा सकते हैं, उनपर एक मामले में चार्जशीट दाखिल हुआ है। राजेश वर्मा गुंडा बैंक के संचालक भी है, इतना ही नहीं उन पर अनेक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। वहीं उन्होंने बताया कि देश का मुद्दा है नौकरी, रोजगार महंगाई , शिक्षा ,चिकित्सा देश का विकास।
मोदी जी का मुद्दा है हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, श्मशान-कब्रिस्तान,गुड़-गोबर, मछली-तितली आलतू-फालतू मुद्दा को लाकर देश के जनता मालिक को गुमराह कर वोट लेना है। दस साल से इनकी एक ही डफली एक ही राग है। दस साल से जिनकी भाषा और भाषण नहीं बदला वो देश का क्या भविष्य बदलेंगे? आज देश जी की जागरूक जनता जनविरोधी सरकार से बदला लेने का मूड बना चुकी है।
एक पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन 35 से ज्यादा सीट जीत हासिल कर रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है, हमारी 17 महीनों की सरकार ने लाखों लोगों को सरकारी नौकरी मुहैया कराया है, इतना ही नहीं प्रदेश में अनेक विकास योजनाएं धरातल पर साकार हुआ है।
वहीं खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने बहु प्रतीक्षित मरणासन्न स्टेशन रोड का कायाकल्प करने का काम किया है। जिले के ऐसे अनेक कार्य को हमारी 17 महीने की सरकार ने पूरा करने का काम किया था। आगे उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई,कमाई, सिंचाई, सुनवाई एवं कारवाई की बात करने वाले गरीबों, दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा , सामाजिक न्याय के पुरोधा व जन-जन की आवाज , लाखों बेरोजगार युवाओं को बहुत ही अल्प अवधि में नौकरी प्रदान कर बिहार को एक नई दिशा प्रदान करने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता, प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मात्र सत्रह महीने में किये गये कार्य से बिहार के युवा सहित आमजन उनके साथ हैं इसलिए खगड़िया में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा रिकॉर्ड मत से जीतेगें।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress