Humanity Blood Donor’s Trust की पांचवीं वर्षगांठ पर 21 जनवरी 2024 को महारक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन : नवीन गोयनका, सचिव
Humanity Blood Donor’s Trust की पांचवीं वर्षगांठ पर 21 जनवरी को महारक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन : नवीन गोयनका, सचिव
रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें- नवीन गोयनका, सचिव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू, अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू, प्रणव प्रभात, सचिव नवीन गोयनका तथा सह सचिव साकेत जालान द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया है Humanity Blood Donor’s ट्रस्ट की पांचवीं वर्षगांठ पर स्थानीय लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल परिसर में में महारक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह आयोजित होगा। बताया कि आगामी 21जनवरी 2024 को इस महान कार्य के लिए ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई ।
संस्थापक मनीत सिंह मन्नू ने बताया कि ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 जनवरी 2024 को वर्षगांठ के पावन अवसर पर एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय होली गंगेज स्कूल खगड़िया में होगा। उन्होंने कहा कि हर बार ह्यूमैनिटी परिवार द्वारा वर्षगांठ को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है । इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे सभी रक्तवीरों की सहमति एवं योगदान की आवश्यकता है। आप रक्तवीरों द्वारा हर शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा है,इस बार भी आप सभी से पूर्ण सहयोग की आशा है,जो भी रक्तवीर इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बनना चाहते हों वो अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं।
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर ने अपने ट्रस्ट की ओर से जिले की तमाम प्रबुद्धजनों से अपील जारी किया है कि निर्धारित तिथि को वे रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें। ‘‘आपके रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है और रक्तदान करने वाले को कोई हानि नहीं होती बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ ही होता है। लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह बात हमें जन-जन तक पहुंचानी है।’’
सचिव नवीन गोयनका ने बताया समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता के लिए ही हमलोग यह आयोजन कर रहे है। ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट ने अधिक से अधिक गाँवों और शहरों में जाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश है। हर स्वास्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करनी चाहिए। आज के समय में भी हमारे यहां रक्तदान करने वालों की संख्या बहुत कम है और जिसके कारण कभी-कभी हमें प्रोफेशन रक्तदान करने वालों पर निर्भर होना पड़ता है। 21 जनवरी को रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने वाले की सूची इस प्रकार –
1-Maneet singh
2-Parvinder kaur
3-roshan kr tulsyan
4-Amit bajaj
5-Parnav prabhat
6-Ashwini kumar
7-Avinash kumar
8-Amarjeet
9-Nakul
10-Vicky Sah
11- Manish Motani
12-Rahul sultania
13-shubham chamaria
14-manoj kr sah
15-Rahul jaiswal(Sonu)
16-Rakesh kumar
17-Binit fogla
18- Abhishek Sharma
19-Deepak tulshyan
20-Vishal goyal
21-Kunal Anand
22-Deepak Singh
23-Jeewesh kumar
24-Navin kumar pandit
25-Abhijeet kumar
26-karan kumar
27-Neeraj kumar
28-Sudhanshu shekhar
29-Ashok kumar
30-Priyesh prakash
31-SANJEEV KUMAR
32-Kiran kumari
33-Rupesh kumar
34-Suman kumar
35-Hrinder kymar (Chiku)
36-vikash kumar
37-Vikash Kumar(vikram)
38-Munna kumar
39-Santosh thakur
40-Sachin kumar
41-Babita Kumari
42-Rahul
43-Akshay Suri
44-Dr Anurag kumar MS (Eye surgeon )
45- करुण कुमार
46- Krishna sharma
47-Chandan verma
48-Md Wasim
49-Rajeev Kumar (Loco Pilot/Mansi)
50-Mahesh hisaria
51-MUKESH KUMAR
52-Aditya Soni
53-कुणाल कुमार
54-Rituraj Kumar
55-Ram Kumar Lalu
56- Shubham Kumar
57-Ranjan soni
58-Sharvan kumar Gupta
59-Rohit kr jha
60-Alok kumar
61-Sriram poddar jalkura
62-Rajiv kumar
63-muskan kumar sharma
64-Ritesh kumar
65-Abhishek kumar
66-Kanchan kumari
67-Ghanshyam kumar
68-Ballbh kumar
69-
70-
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress