आमंत्रण: 8 दिसंबर को मनाई जाएगी पूर्व जिप अध्यक्ष व भाजपा नेत्री स्व. सुशीला देवी की पांचवी पुण्यतिथि … उनकी स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा, भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा- डा. सलील यादव/पुत्र…
आमंत्रण: 8 दिसंबर को मनाई जाएगी पूर्व जिप अध्यक्ष व भाजपा नेत्री स्व. सुशीला देवी की पांचवी पुण्यतिथि …
उनकी स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा, भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा- डा. सलील यादव/पुत्र…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ समाजसेवी भरत यादव की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी की पांचवी पुण्यतिथि (8 दिसंबर2023 ) माँ कात्यायनी (एचपी पेट्रोल पंप), एनएच 31, भरतनगर, मानसी में उनके छोटे पुत्र डाॅ सलील यादव (प्रदेश प्रवक्ता, व्यापार प्रकोष्ठ , भाजपा, बिहार तथा मां कात्यायनी पेट्रोल पंप व अतिथि देवो भव: के प्रोपराइटर ) द्वारा भक्तिपूर्ण आयोजन के साथ मनाने की सूचना मिली है।
इस पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजन में जिले के गणमान्य लोगों को डा. सलील यादव ने विनम्रतापूर्वक आमंत्रित किया है।
बताया गया है कि श्रद्धाजंलि सभा आयोजन दिन में 12 बजे, भजन-कीर्तन 12.30 बजे और पुण्य प्रसाद वितरण दिन में 1.30 बजे से होगा।
मालूम हो कि स्व. सुशीला देवी वरिष्ठ भाजपा नेत्री रही हैं, उन्हेांने जीवनकाल में गरीबों, असहाय लोगों को अपने आवास पर बुलाकर अन्न, वस्त्र व आर्थिक सहायता प्रदान किया करती थीं। जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रहते हुए भी स्व. सुशीला देवी लोगों की सहायता करते कभी नहीं थकती थीं। आज उनकी इस महान परंपरा को अनुपालन उनके छोटे पुत्र डा. सलील यादव द्वारा किया जा रहा है।
विदित हो कि स्व. सुशीला देवी के पति भरत यादव का स्वभाव भी अत्यंत सरल और भक्तिपूर्ण रहा है।
डा. सलील ने बताया कि वे अपनी मां स्व. सुशीला देवी की पूजा व स्तुति प्रतिदिन करते हुए अपनी मां से जनसेवा में समर्पित रहने की शक्ति की याचना करते हैं। उन्होंने अपने माँ कात्यायनी पेट्रोल पंप परिसर में अपनी माँ स्व सुशीला देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर संगमरमर से बनी स्टेच्यु स्थापित किया था और प्रतिदिन मां की प्रार्थना की जाती है।
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress