खगड़िया: श्रद्धालुगण को प्रख्यात संस्कृत गायिका माधवी मधुकर की भजनों का खूब चढ़ा भक्ति का रंग… 

खगड़िया: श्रद्धालुगण को प्रख्यात संस्कृत गायिका माधवी मधुकर की भजनों का खूब चढ़ा भक्ति का रंग…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/  कलजयी संतों के भक्तिपदों के गायन पर आधारित भजनों को सुनाकर प्रख्यात संस्कृत भजन गायिका माधवी मधुकर ने फरकिया की धरती को धन्य कर दिया। उनकी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति को सुन श्रोताओं के मन मुग्ध हो गए। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने माधवी मधुकर को जिला वासियों की तरफ से साधुवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की। भजन संध्या में गायिका माधवी मधुकर की भजन कार्यक्रम में अदाकारी मंच संचालन गुड़गांव (हरियाणा) सुमन जालान ने की। बीच बीच में मंच संचालक सुमन जालान ने धार्मिक कथाओं के पद्यांश को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अति आकर्षक बना दिया। गायिका माधवी मधुकर के भजन गायन में वाद्य यंत्रों पर सहयोग किया माधुरी मधुकर की अपनी ही टीम ” मधुरम” के कलाकार। माधवी मधुकर ने संस्कृत में ऐसी तान छेड़ी की आम और खास हर वर्ग के श्रोता भक्ति भाव में तल्लीन हो गए। गुड़गांव हरियाणा की रहने वाली शिव कुमार जालान की नतनी 06 वर्षीय कक्षा 02 की छात्रा आदित्री मेहता द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य को देख श्रद्धालुओं को भक्तिमय माहौल में डूब जाना पड़ा। बालिका की भाव भंगिमा देख दर्शकों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को बाध्य होना पड़ा। बालिका ने खूब तालियां बटोरी। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया भागलपुर (बिहार) की बेटी और गोड्डा (झारखंड) की बहु माधवी मधुकर एक अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं, जिन्होंने आदि शंकराचार्य रचित संस्कृत भाषा में स्रोतों को सुरीली आवाज में गाकर श्रृद्धालुओं के रोमांचित कर दिया। आगे डॉ वर्मा ने कहा माधवी मधुकर की भजन सुन लोगों के बीच एक उम्मीद की किरण और संस्कृति की वाहक नज़र आई। डॉ वर्मा ने मीडिया से कहा माधवी मधुकर के पिता किशोर झा, मां संयुक्त झा, ससुर सुभाष चन्द्र झा, सास निरंजना झा तथा पति पियूष झा हैं। उनके पिता किशोर झा को प्रमोद केडिया ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे शिव कुमार जालान, सरिता देवी, निधि कुमारी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रशांत खंडेलिया, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, विष्णु बजाज, ओम प्रकाश चिरण्या, पियूष झा, निखिल कुमार, सोनू, अशोक शर्मा तथा अभय सिंह आदि।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close