आपके शहर खगड़िया में… अब 20 प्रतिशत डिस्काउंट पर Med G Medicine से घर बैठे मंगाएं दवा… बस एक कॉल पर
आपके शहर खगड़िया में….
अब 20 प्रतिशत डिस्काउंट पर Med G Medicine से घर बैठे मंगाएं दवा… बस एक कॉल पर… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज के समय में ऐसा कोई घर नहीं, जहां कोई बीमार न हो। सबसे ज्यादा बोझ अब महंगी दवाइया से हैं । जब आप दवाई लेने केमिस्ट के पास जाते हैं तो आपको एमआरपी रेट पर दवाई लेने की बाध्यता रहती है।
इसी बीच खगड़िया जिलेवासियों को दवाई पर 20 प्रतिशत छूट मिलने की खबर सनसनी की तरह फैल गई।
मालूम हो की एक युवक गोपाल चौधरी ने एसडीओ रोड स्थित Med G Medicine दुकान 11फरवरी 2022 को स्थापित करने का साहस किया है। जब कोशी एक्सप्रेस टीम ने उक्त मेडिसिन दुकान पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। गोपाल चौधरी ने प्रेस को बताया कि अब आपको दवा के लिए किसी दवाई दुकान पर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपके घर पर ही पिज्जा बर्गर की तरह दवा की भी होम डिलीवरी होगी। सिर्फ एक फोन पर दवा घर मंगा सकते हैं। साथ ही 100 रुपये से अधिक की दवा मंगाने पर 20 प्रतिशत छूट भी मिलेगी।
दवाई दुकान के संस्थापक गोपाल चौधरी रहीमपुर के रहने वाले हैं। गोपाल चौधरी व उनके साले रंजन सिंह ने बताया कि उनकी कोशिश है कि बीमार लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सके। जिसके लिए इस दवाई दुकान की शुरुआत की उन्होंने की है। इसमें हम घर बैठे दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं और दवा पर 20 प्रतिशत सभी कंपनियों की मेडिसीन पर (Flate) छूट भी मिलेगी।
आगे उन्होंने कहा कि अभी दवाई की होम डिलीवरी मानसी, महेशखूंट सहित अन्य नजदीकी स्थान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सिर्फ आप इस नंबर पर 7292839097 कॉल या मैसेज करें… दवाई आपके घर पर पहुंचेगी..!
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक