BJP के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पद की मिली बड़ी जिम्मेवारी…
BJP के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पद की मिली बड़ी जिम्मेवारी… समर्थकों में जश्न का माहौल…
पटना/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष अब सम्राट चौधरी हैं. बीजेपी आलाकमान ने उन्हें बिहार भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
मालूम हो कि सम्राट चौधरी अभी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बाद अब पार्टी की कमान सम्राट चौधरी के हाथों में सौंपी गयी है.
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंपी गयी है. बता दें कि संजय जायसवाल अभी तक इस पद को संभाल रहे थे और उनका कार्यकाल पिछले साल ही समाप्त हो गया था. पार्टी के सदस्यों को भी इसका इंतजार था कि अब नये प्रदेश अध्यक्ष को कब आलाकमान चुनती है. सम्राट चौधरी विधान परिषद के सदस्य हैं और सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं. वो भाजपा की ओर से बेहद तीखा प्रहार विपक्षी दल व नेता पर करते हैं. उनके आक्रमक रवैये को देखते हुए कहा जा सकता है कि भाजपा सत्ताधारी दल के ऊपर आक्रमण अब अधिक तेज करेगी.
सम्राट चौधरी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहते हैं। हाल में ही विधान परिषद में नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच जबरदस्त नोकझोंक भी हुई थी। हाल में ही बिहार को लेकर भाजपा की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मौजूद रहे। सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष में हैं जबकि विजय कुमार सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। सम्राट चौधरी साल 2014 में आरजेडी छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्हें एमएलसी बनाया गया था और फिर भी मंत्री बने।2018 में सम्राट चौधरी भाजपा में शामिल हो गए। सम्राट चौधरी राजनीतिक परिवार से आते हैं। आरजेडी के शासनकाल में भी वह मंत्री रह चुके हैं। सबसे कम उम्र के मंत्री बनने के मामले में उनके नाम रिकॉर्ड है। 2000 और 2010 में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। उनके पिता शकुनी चौधरी से बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं। इससे पहले संजय जायसवाल का कार्यकाल पूरा हो गया था। बिहार में बदलाव के खबर भी आ रही थी। आप सम्राट चौधरी को यह जिम्मेदारी दे दी गई है। (सा.)
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक