अवैध वसूली के खिलाफ ई रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण बैठक कल: चंदन यादव
अवैध वसूली के खिलाफ ई रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण बैठक कल: चंदन यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ राजद नेता चंदन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल 23 मार्च 2023 को जिले के तमाम ई रिक्सा चालकों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बताया गया है कि संघ की बैठक अध्यक्ष चन्दन यादव के नेतृत्व में संसारपुर मैदान में आयोजित की जाएगी। चंदन यादव ने बताया कि मुख्य रूप से जिले में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ रणनीति पर आधारित है, जिसमे विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमे संसारपुर मैदान से कोशी कॉलेज रोड होते हुए खगड़िया रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च भी किया जाएगा तथा रेलवे परिसर में ही प्रधानमंत्री का पुतला तथा रेल मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा क्योंकि रेल प्रशासन के मिलीभगत से ई रिक्शा चालकों से 50 रुपया तक की अबैध वसूली की जाती है जबकि प्रधान मंत्री द्वारा बार बार कई जनसभा में ईरिक्शा चालकों को प्रोत्साहित करने की बात कही जाती रही है तो फिर रेल प्रशासन द्वारा दोहरा चरित्र क्यों अपनाई जा रही है। श्री यादव ने कहा है कि अगर यही रवैया लगातार रहा तो संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन रेल परिसर में चलाई जाएगी जिसकी सारी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक