राजद नेता मनोहर यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग और गुलाल… होली प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का एक महान् त्यौहार है- सीता कुमारी, पूर्व नप सभापति
राजद नेता मनोहर यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग और गुलाल… होली प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का एक महान् त्यौहार है- सीता कुमारी, पूर्व नप सभापति
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पुरानी परंपरा को निभाते हुए स्थानीय कृष्णा नगर स्थित राजद कार्यालय परिसर में पूर्व नगर सभापति व राजद के दिग्गज नेता मनोहर यादव की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह का शुभारंभ मनोहर यादव जी की पूज्यनियां माता शकुंतला देवी के पावन करकमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर माता जी ने समस्त उपस्थित गणमान्य लोगों को होली की शुभकामनाएं और आशीर्वचन देकर खुश रहने की प्रेरणा दी। वहीं मंच पर उपस्थित राजद नेता मनोहर यादव, पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी यादव सहित समाजसेवी नवीन गोयनका, संजीव यादव,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, छात्र राजद नेता रौशन कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद चंद्र शेखर, दीपक चद्रवंशी, छात्र नेता निखिल कुमार,चंदन कुमार सिंह, मानसी नगर पंचायत उपसभापति पप्पू सुमन, गोलू कुमार, प्रमोद यादव, सुनील पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, आमिर खान, सुमित कुमार, लोजपा (रा) शिवराज यादव, विक्की आर्य, अजीत सरकार, मिथिलेश यादव व अन्य ने संयुक्त रूप से जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली एक प्राचीन पारंपरिक त्यौहार है, इस अवसर पर खुशियां बांटी जाती हैं और दुःख, दुश्मनी मिटाकर समाज में आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित किया जाता है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस महान और खुशी के मौके पर भी अशांति पैदा करने की कोशिश की जाती है, जो निंदनीय है।
मालूम हो की होली मिलन समारोह के इस अवसर पर राजद नेता मनोहर यादव द्वारा भव्य आयोजन करते हुए आमंत्रित सभी मित्रों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों समाज के सभी वर्गों के लोगों को रंग गुलाल लगाकर स्नेह पूर्वक मिष्ठान परोसे गए। वहीं होली लोकगीत फाग गायन से लोग झूम उठे।
मनोहर यादव ने होली मिलन समारोह में कहा कि आज के दौर में लोगों के पास खुशी मनाने का और आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का भी समय नहीं है, क्योंकि लोग डिजिटल हो चुके हैं। लेकिन भारतीय इतिहास और महान परंपरा में होली का महत्त्व आजतक कायम है। इस दिन सभी वर्ग के, धर्मों के और जातियों के लोगों द्वारा प्रेम बाँटने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं इसीलिए यह पर्व महान् है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक