पुण्यतिथि पर कर्मवीर स्व० छोटेलाल यादव को स्मरण कर नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…
पुण्यतिथि पर कर्मवीर स्व० छोटेलाल यादव को स्मरण कर नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 10.03.2023 को पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के पिता कर्मवीर स्व० छोटेलाल यादव की पुण्यतिथि मनाई गई।
पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, बेगूसराय राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव,राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, एस सी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास,राजद नेता लालो यादव ,रामदेव यादव,भोला यादव, हाकिम यादव,अधिवक्ता रंजीत कुमार ,जदयू नेता रुस्तम अली ने कर्मवीर स्व०छोटेलाल यादव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यर्पण किया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय दर्जनों वृद्ध पुरुष ,महिला और विकलांग को अंग वस्त्र ( धोती,कुर्ता,गमछा, जूता) देकर मिठाई खिलाई।
राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि कर्मवीर स्व० छोटेलाल यादव हमेशा सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे।वे श्यामलाल ट्रस्ट के ट्रस्टी रहते ट्रस्ट के जमीन को असामाजिक तत्वों अतिक्रमण मुक्त कराया। आज जहां केंद्रीय विद्यालय और एस एल डी ए भी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग का निर्माण किया गया है वह जमीन भी असामाजिक तत्व द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था उनके द्वारा अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर विद्यालय का निर्माण कराया।आज खगड़िया के सैकड़ों बच्चे उक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक