खगड़िया: बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मामला डीईओ तक पहुंचा… डीईओ कृष्णमोहन ठाकुर ने नगर उप सभापति पप्पू सुमन को दिया समस्या समाधान का दिया आश्वाशन…
खगड़िया: बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मामला डीईओ तक पहुंचा… डीईओ कृष्णमोहन ठाकुर ने नगर उप सभापति पप्पू सुमन को दिया समस्या समाधान का दिया आश्वाशन…
शिक्षकों की बहाल को लेकर डीईओ को ज्ञापन देते उपसभापति पप्पू सुमन
मानसी (खगड़िया)/कोशी एक्सप्रेस/ नगर पंचायत मानसी के बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर उपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षक बहाल किए जाने की मांग की।उपसभापति पप्पू सुमन ने बताया कि मानसी नगर पंचायत के गौरवशाली विद्यालय के रूप में बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय जाना जाता है सैकड़ों बच्चे इस विद्यालय से निकलकर अभिभावक का नाम रोशन करते हैं इस विद्यालय में बिहार टॉपर से लेकर कई कीर्तिमान है इस विद्यालय से पढ़ लिख कर बच्चे आगे हाई स्कूल में प्रवेश करते हैं और जिले का नाम रोशन करते हैं बहरहाल यह विद्यालय शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है। विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने के कारण छात्रों के पठन-पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जबकि विद्यालय में छात्रों की संख्या को देखते हुए 9 शिक्षक होना चाहिए जबकि स्थाई रूप से मात्र 3 शिक्षक ही है।पप्पू सुमन ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर पर्याप्त शिक्षक बहाल करने की मांग की गई है जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अविलंब पत्र जारी कर शिक्षक की बहाल कर दी जाएगी।जिससे विद्यालय का पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित हो सके। उपसभापति पप्पू सुमन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक