अभाविप के दूसरी बार फिर बने प्रदेश कार्यकारिणी अमन पाठक एवं अभिजीत निगम बने जिला संयोजक
अभाविप के दूसरी बार फिर बने प्रदेश कार्यकारिणी अमन पाठक एवं अभिजीत निगम बने जिला संयोजक
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 64 में प्रांत अधिवेशन राम जसपाल महाविद्यालय छपरा में संपन्न होने के बाद संपन्न होने के बाद बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा वीरभद्र के रूप में की गई।
खगरिया जिले के रानी सकरपुरा गांव के रहने वाले अमन पाठक ने वर्ष 2016 में एबीवीपी की संस्था ग्रहण की थी।
वर्ष 2017 में अभाविप ने उन्हें प्रखंड सयोजक का दायित्व सौंपा।
अभाविप ने उनके काम को देखते हुए वर्ष 2019 में खगड़िया के नगर सह मंत्री बनाया।
खगड़िया में हुए 63 वे में प्रांत अधिवेशन 2022 में अमन पाठक को काम को देखते हुए बिहार प्रदेश कार्यकारिणी का दायित्व सौंपा गया
मालूम हो कि छपरा में 64 में प्रांत अधिवेशन में को फिर दूसरी बार अमन पाठक को प्रदेश कार्यकारिणी मनोनीत किया गया।अमन पाठक को दायित्व मिलने के बाद सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी ने कहा कि अमन पाठक बीते कई वर्षों से परिषद के स्थानीय इकाई में सेवा देते आ रहे हैं अमन पाठक के प्रयास से छात्र संगठन को मजबूती मिली है। इसीलिए संगठन आज इन्हें दूसरी बार बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, एवं विश्वविद्यालय संयोजक प्रोफ़ेसर योगेंद्र चंद्र गुप्ता, जिला संयोजक अभिजीत निगम, जिला प्रमुख प्रोफ़ेसर प्रिय रंजन तिवारी, विभाग संयोजक ननिल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , अमन पाठक, भरत सिंह जोशी, कुमार शानू , सनोज शर्मा, हरेंद्र प्रसाद,को दायित्व दिया गया
इस मौके पर महर्षि गौतम एबीसी की पावन भूमि छपरा की जनता ने पुष्पों की वर्षा कर उन्हें उनका नेक व्यवस्थाओं कार्यों से विद्यार्थी परिषद का अभिवादन किया।
इस मौके पर, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, भरत सिंह जोशी, नगर मंत्री रवि रंजन, अंकित मिश्रा, अंशु पाठक, सौरभ पाठक, सोनू पाठक, इत्यादि युवा एवं युवतियों ने भी अमन पाठक को बधाई प्रेषित की है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक