
खगड़िया चाइल्ड हेल्थ केयर क्लिनिक : बच्चों की सेहत का भरोसेमंद ठिकाना – रामप्रवेश, प्रोपराइटर
खगड़िया चाइल्ड हेल्थ केयर क्लिनिक : बच्चों की सेहत का भरोसेमंद ठिकाना – रामप्रवेश, प्रोपराइटर
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया चाइल्ड हेल्थ केयर क्लिनिक के प्रोपराइटर डॉ रामप्रवेश कुमार व सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के माता-पिता के लिए अपने बच्चों के इलाज की चिंता अब उतनी बड़ी नहीं रही। वर्षों से जिले के गांधी पार्क के समीप बलुआही स्थित ‘खगड़िया चाइल्ड हेल्थ केयर क्लिनिक’ स्थानीय लोगों के बीच भरोसे का पर्याय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहाँ न केवल गंभीर बीमार बच्चों को तत्काल उपचार मिलता है, बल्कि 24 घंटे आपातकालीन सेवा की उपलब्धता ने इसे बच्चों का जीवन रक्षक केंद्र बना दिया है। क्लिनिक में बच्चों के इलाज के लिए वे सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जो प्रायः बड़े शहरों के अस्पतालों में ही देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं उनके क्लिनिक में फोटोथैरेपी मशीन – पीलिया से पीड़ित नवजात शिशुओं के लिए, रेडिएंट वार्मर – समय से पहले जन्मे या कमजोर बच्चों को गर्माहट व सुरक्षा प्रदान करने के लिए, नेबुलाइज़र व ऑक्सीजन सपोर्ट – श्वसन संबंधी तकलीफों से जूझ रहे बच्चों के लिए, सीपेप सहित आपातकालीन दवाएँ व प्राथमिक उपचार – हर स्थिति में तुरंत राहत के लिए उपलब्ध है। इन सुविधाओं ने क्लिनिक को खगड़िया ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी राहत का केंद्र बना दिया है।
सोनू सिंह ने कहा कि क्लिनिक में बच्चों के इलाज के लिए तीन अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं— जिनमें डॉ. के. शर्मा (एमबीबीएस, डीसीएच, डीएनबी, पूर्व सीनियर रेजिडेंट, कस्तूरबा हॉस्पिटल, नई दिल्ली) – बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. रंधीर कुमार (एमबीबीएस, एफआईएमएनसीआई, मेडिकल ऑफिसर, पुलिस हॉस्पिटल, खगड़िया) – जनरल फिजीशियन तथा डॉ. रामप्रवेश कुमार (बीईएमएस) – जनरल फिजीशियन ऑफ ई.एच. मेडिसिन। इन विशेषज्ञों के अनुभव और समर्पण से क्लिनिक ने अब तक हजारों बच्चों को स्वस्थ जीवन दिया है।
डॉ. रामप्रवेश का कहना है कि खगड़िया और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही इस क्लिनिक की प्राथमिकता है। “कई बार गंभीर हालात में बच्चों को पटना या अन्य बड़े शहरों तक ले जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में यहाँ उपलब्ध आपातकालीन सेवा और विशेषज्ञों की टीम माता-पिता के लिए बड़ी राहत है।” इसके साथ ही क्लिनिक में बच्चों का नियमित टीकाकरण (वैक्सीनेशन) भी किया जाता है। मौसमी बीमारियों से बचाव और जागरूकता अभियान के जरिए परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस क्लिनिक ने बीते वर्षों में कई बच्चों की जान बचाई है। यही कारण है कि आज खगड़िया चाइल्ड हेल्थ केयर क्लिनिक को लोग ‘बच्चों की जिंदगी का सहारा’ कहकर संबोधित करते हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*