खगड़िया: सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया दो दिवसीय बेडमिंटन प्रतियोगता का उदघाटन…

खगड़िया: सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया दो दिवसीय बेडमिंटन प्रतियोगता का उदघाटन…खगड़िया: सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया बेडमिंटन प्रतियोगता का उदघाटन...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिला बेडमिंटन संघ के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय lining बोल्ट गोल्ड मिनी 7,9&11 आयु वर्ग के बालक एवम बालिका जिला बेडमिंटन प्रतियोगता का विधिवत उदघाटन सदर विद्यायक छत्रपति यादव ने किया। जिला बेडमिंटन संघ के सचिव डॉ. जेनेन्द नाहर ने बताया की इस प्रतियोगता के विजेताओं को युवा व्यवसाई (चुरा मिल ) के मालिक राजेश कुमार द्वारा पुरस्कार दिया जा रहा है जो खगड़िया के खेल को बढ़ाने के लिये एक सराहनीय कदम है ॥खगड़िया: सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया बेडमिंटन प्रतियोगता का उदघाटन...
प्रतियोगिता के संयोजक विप्लव रणधीर ने कहा की यह प्रतियोगता के सभी विजेताओं एवम उपविजेताओं को कल दिनांक 7अक्टोबर को संध्या 5 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा ॥ प्रतियोगता में सभी वर्ग मिलाकर 152 प्रतिभागी भाग लिये है जो खगड़िया के लिये उत्साहवर्द्धक है। आज का मैच समाप्त होने के उपरांत प्रशिक्षक राकेश रंजन ने बताया की U-7 बालक में प्रियांशु वर्मा एवम नवनीत राज फाइनल में ,U-7 बालिका में पावनी गुप्ता एवम साची कुमारी के बीच फाइनल मुकाबला होगा ,U-9 बालक में सत्यजीत सिंह एवम ऋषभ राज और बबलू कुमार एवम अब्दुल वाशिंद के बीच सेमी फाइनल होगा ,U-11 बालिका सेमीफाइन में परिणीता रणधीर एवम अनुसिखा कुमारी और इच्छा गर्गिल एवम आकृति राज के बीच मुकाबला होगा ,U-11बालक में मो शहीद अली एवम आनंद कुमार और आदित्या राज एवम अंश राज के बीच कल मुकाबला होगा ॥ अंपायर के रूप में यश जैन ,तन्मय तुलस्यान ,जेसिका रानी ,शिवांगी कुमारी ,हिमांशु कुमार ,भोला कुमार ,बिट्टू कुमार ,निहाल कुमार एवम भरत कुमार थे ॥ उदघाटन समारोह में लोक शिकायत पदाधिकारी मो .शफीक ,संजय कुमार गुप्ता , जिला बेडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश ,डॉ.ए च प्रसाद ,डॉ.प्रेम कुमार ,अमन सिंहा , शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा ,प्रदुम्न कुमार सिंह ,गुलशन कुमार ,अभिषेक राज,मो मुमताज, बेडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवम आई म ए सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे ॥

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close