जदयू प्रवक्ता राकेश शास्त्री का भाजपा पर तंज : आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़का झूठा पार्टी को केंद्रीय सत्ता से फेंकने का हो चुका शंखनाद…
जदयू प्रवक्ता राकेश शास्त्री का भाजपा पर तंज : आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़का झूठा पार्टी को केंद्रीय सत्ता से फेंकने का हो चुका शंखनाद…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 25 अगस्त 2022 जनता दल यूनाइटेड जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भाजपा के रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता भारत के करोड़ों युवाओं को हर साल नौकरी देने जैसे कल्पना के सागर में डुबो कर वर्ष 2014 से आजतक केंद्रीय सत्ता पर काबिज है और नित्य नए नए जाल बूनते रहते हैं कि सभी राज्यों में भाजपा कैसे सत्ता में आये। देश के नागरिक व देश का विकास भांड़ में जाए इन्हें इसकी कोई चिन्ता नहीं है।खा-में-खा साम्प्रदायिक भावना को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकने का खेल किये हैं;जो खेल अब नहीं चलने वाला है।भारत के हिन्दू-मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम सब भाई हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोकतंत्र और संविधान मिटा देने की साजिश का पोल खुल चुका है ।अब सभी धर्मनिरपेक्ष दल एक साथ होकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़का झुट्ठा पार्टी के कल्पनासूर को केंद्रीय सत्ता से फेंकने का शंखनाद हो चुका है।बुधवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के दौरान जब लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सत्य पर आधारित अभिभाषण दे रहे थे तो भाजपा के कल्पनासूर भक्तगण को नीतीश बाबू के सत्य वचन भाया नही तो सदन से हीं फूर्र हो गये।
सदन छोड़ कर भागने वाले अपने जिम्मेवारी से छुटकारा पाने का परिचय दिये हैं, जिन्हें वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता वैसे तथाकथित माननीय विधानसभा सदस्यों को छुट्टी दे देगी।
श्री शास्त्री ने कहा कि गत सोमवार को गया के विष्णु पद मंदिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ सूबे बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसुरी के प्रवेश पर भाजपा के नेताओं ने हिन्दू भावनाओं को आहत करने जैसी बातों को उछाल कर अपने पुराने जांचा-परखा ध्रुवीकरण का खेल शुरू कर दिया है।शहनवाज हुसैन साहब सरीखे के बड़े लोगों से रिश्ते बना सकते हैं,मुस्लिम मंत्रियों से मंदिर अथवा धार्मिक सोसाइटी के लिए लाभ ले सकते हैं पर मंदिर में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसुरी साहब जाने-अनजाने में प्रवेश कर गये तो क्या हो गया।आहत होंना चाहिए तो सिर्फ भगवान विष्णु को।क्योंकि मंदिर विष्णु भगवान का घर हुआ लेकिन भाजपा वाले को दस्त क्यों होंने लगा।ये सब चाल बिहार वासी भलीभांति समझ रहे हैं।आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक