राजद नेता मनोहर यादव ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बाढ़ व कटाव प्रभावित क्षेत्रों का किया तूफानी दौरा …जिला प्रशासन से कार्य में गति लाने की अपील की…
राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बाढ़ व कटाव प्रभावित क्षेत्रों का किया तूफानी दौरा …जिला प्रशासन से कार्य में गति लाने की अपील की…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 25.08.2022 को पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मथार, सोनवर्षा, सोसायटी टोला इंगलिश टोला सहित दर्जनों गाँव को जोड़ने वाली सड़क के कटाव को देखने पहुँचे।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण द्वारा फोन पर जानकारी दिया गया कि मथार गाँव को जोड़ने वाली सड़क जो निर्माणाधीन है।गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़क में कटाव हो रहा है अगर सड़क कट जाता है तो पचास हजार की आबादी को शहर आने जाने में बहुत सारे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीण के कहने पर दुर्गापुर स्थित पुल से रहीमपुर दक्षिणी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जो निर्माणाधीन है उसमें कटाव हो रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण।आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद दियारा के लोगों को सड़क नसीब हुआ है।निर्माणाधीन रहने के बावजूद भी बाढ़ में भी लोग जिला मुख्यालय आसानी से बिना किसी परेशानी के पहुँच रहे हैं। नहीं तो इस बाढ़ के समय में जिला मुख्यालय आने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता था।सरकारी नाव रहने के बावजूद भी स्थानीय दबंगों द्वारा सरकारी नाव को चलने नहीं दिया जाता था और दबंग लोग अपनी नाव चलाकर आर्थिक शोषण करते रहे हैं। इस सड़क के निर्माण जल्द हो जाता है तो रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के लोगों को आजादी मिलेगी।
बाढ़ के समय में जिन लोगों का नाव इस क्षेत्र में चलता था वे लोग अभी भी चाह रहे हैं यह सड़क नहीं बने और यह सड़क अभी कट जाता है तो अभी भी नाव चलाकर मोटी कमाई के सपने देख रहे हैं।रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण रात में इस निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में रातभर जग कर पहरा दे रहे हैं।
जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूँ कि कटाव रोकने के लिए बोड़ा में मिट्टी डालकर सड़क के बचाव के लिए कार्य करवा रहे हैं लेकिन गति धीमी है कटाव को रोकने के लिए तेज गति से कटाव निरोधी कार्य करने की जरूरत है साथ ही साथ रात में सड़क को कोई असामाजिक तत्व काट न दे उसके लिए पुलिस बल की तैनाती की जाय।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, उपमुखिया रमाकांत दास,राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास,राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत दास, राजद नेता कुंजबिहारी पासवान, पूर्व मुखिया मखन्न साह आदि मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक