मानसी: चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर हुई विस्तारपूर्वक समीक्षा
मानसी: चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर हुई विस्तारपूर्वक समीक्षा
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार 16/08/2022 को मानसी प्रखंड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।
मालूम हो कि मानसी प्रखण्ड के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि ने बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक की शुरूवात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं मानसी प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सुशांत यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया।
विदित हो कि चाइल्ड लाइन के कार्यों की समीक्षा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चाइल्ड लाइन 1098 राष्ट्रीय आपातकालीन निशुल्क 24x 7 रात दिन सेवा की जानकारी दी गई।
केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाइन खगड़िया द्वारा बताया गया कि जरूरत मंद बच्चों को देखभाल एवं सरंक्षण हेतु निशुल्क फोन नम्बर 1098 पर कॉल करने के उपरान्त अविलम्ब , चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य मदद के लिए पहुंच जाते हैं और उन्हें सम्बंधित विभाग के साथ जोड़ने का काम किया जाता है। प्रखण्ड स्तरीय चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी विभागों को चाइल्ड लाइन के प्रचार प्रसार एवं केस फॉलोअप में सहयोग हेतु निर्देशित किया । बैठक में मानसी प्रखण्ड के प्रमुख, उपप्रमुख, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, इंस्पेक्टर प्रेम कुमार झा(आर.पी.एफ मानसी ), पंचायत प्रतिनिधी एवं चाइल्ड लाइन खगड़िया सदस्य वरुण कुमार , राम कुमार उपस्थित रहें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक