पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि.
खगड़िया: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विचार हमेशा भारतीय जनता पार्टी एवं भारत के नागरिकों अनुकरणीय है , उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने योग हैं जो राष्ट्र हित में उनके द्वारा किए गए कार्य को भी याद किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी कि तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कहा उनके कविता l हार नहीं मानूंगा l रार नहीं ठानूंगा l काल के कपाल पर लिखता हूं मिटाता हूं गीत नया गाता हूं l गीत नया गाता l
इस मौके पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश चंद्र सिन्हा ने उनको नमन करते हुए उन्हें आदर्श महापुरुष बताया जिन्होंने भारत के अंतिम पायदान के व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने और भारत के सर्वांगीण विकास के लिए योगदान दिया l
जिला उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, चुनाव सेल के संयोजक डॉ अरविंद कुमार सिंह ,पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक कुंदन सिंह नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, मनोज कुमार, श्याम देव सिंह ने उन्हें नमन किया
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक