Begusarai: रजौड़ा विवाद सुलझाने में दोनों पक्षों में शांति समिति बनी… पैगाम ए अमन ने सद्भावना कायम रखने की अपील की…
Begusarai: रजौड़ा विवाद सुलझाने में दोनों पक्षों में शांति समिति बनी… पैगाम ए अमन ने सद्भावना कायम रखने की अपील की…
बेगूसराय/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत रजौड़ा गांव में होलिका दहन के अवसर पर दो पक्षों के बच्चों के विवाद का तूल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। इस घटना को नियत्रित करने में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सहित समाज के अमन पसंद गणमान्य लोगों ने शांति कायम करने में अपना योगदान समर्पित किया। जानकर लोगों ने बताया कि इस विवाद को भड़काने में कुछ और असामाजिक लोगों ने राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश भी की। बावजूद पैगाम ए अमन कमिटी के लोग लगातार समाज में शांति सद्भावना कायम करने का प्रयास करते रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि रजौड़ा पंचायत में झगड़े की बुनियाद समाप्त करने के उद्देश्य दोनों पक्षों के लोगों को स्थानीय पप्पू सिंह (शिक्षक) के आवास पर स्थानीय दोनों पक्षों के ग्रामीणों की बैठक गांव के सर्वमान्य एक बुजुर्ग श्रीकांत राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पैगाम है ए अमन कमेटी के संरक्षक व सुप्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, उत्तरी बिहार के एकमात्र न्यूरो सर्जन डॉक्टर संजय ईश्वर, कमली महतो, पूर्व मुखिया टुनटुन राय, पैक्स अध्यक्ष बलवंत राय, वर्तमान मुखिया अहमद आलम, डॉक्टर शिव जी शर्मा, अफरोज आलम, लक्ष्मी देवी, समीन उल्लाह अंसारी, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता महेश राय सहित अन्य शांति प्रिय लोग शामिल हुए।
बैठक में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की गई और समाज में अमन चैन कायम करने की अपील की गई। वहीं शांति समिति कमिटी बनाते हुए दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों को शामिल किया गया।
इस शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक 15 दिन पर शांति समिति की बैठक की जाएगी, और सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए सकारात्मक पहल की जाएगी, जिससे कि भविष्य में लोगों के बीच किसी प्रकार का विद्वेष पैदा न हो सके।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक