खगड़िया सांसद चौ. महबूब अली कैसर ने फीता काटकर सुगरकोल घाट पर निर्मितपुल का किया उद्घाटन…अब खगड़िया एवं सहरसा जिलेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी: बबलू मंडल

खगड़िया सांसद चौ. महबूब अली कैसर ने फीता काटकर सुगरकोल घाट पर निर्मितपुल का किया उद्घाटन…अब खगड़िया एवं सहरसा जिलेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी: बबलू मंडल खगड़िया एमपी चौ. महबूब अली कैसर, जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव, आरजेडी एमएलए रामबृक्ष सदा व जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने संयुक्त रूप से फीता कटकर सुगरकोल घाट पर निर्मितपुल का कियाखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 08 अगस्त 2022 को बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाअन्तर्गत सोनमनखी से आनन्दपुर मारण पथ के 3 रें कि0 मी0 के चैनेज 2550 मीटर पर उच्चस्तरीय 248. 0 मी0 आरसीसी पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन सोमवार को खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने फिता काटकर किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष सह जिला परिषद् अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव मौजूद थीं। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता अलौली विधायक रामबृक्ष सदा ने की।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर आमजनों के चिर-परिचित मांग आज पुरा हो गया है।हमारी सरकार ऐसे ऐसे पुल निर्माण कर सुदूर इलाके को शहर से जोड़ने का काम कर रही हैं ।
जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा है कि इस पुल के निर्माण होंने से हमारे फरकिया वासी तो सीधे शहर से जूड़े ही हैं।खगड़िया और सहरसा जिला वासीयों को जो लम्बी दूरी तय कर आना जाना पड़ता था वो अब बहुत कम हो गई है।कम समय में लोग इस मार्ग से खगड़िया-सहरसा आ जा सकते हैं।
जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि सोनमनखी पुल के शिलान्यास के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी खगड़िया जनता दल यूनाइटेड के प्रतिनिधि को आश्वस्त किये थे कि सुगरकोल घाट पर भी पुल का निर्माण करायेंगे।जो आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के घोषणा के अनुरूप पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन हो रहा है।इस पुल के बन जाने से फरकियावासी जो शहर से फरक था वो अब सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ गया है। पुल के बन जाने से खगड़िया एवं सहरसा जिला वासीयों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मासूम,राजद जिला अध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू , जदयू नेता अशोक सिंह, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,सुभाष जोशी,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल ,मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, युवा जदयू के किरणदेव कुमार करण,जिला पार्षद् सत्यनारायण पासवान, सरपंच नीरज सिंह, मनीष कुमार यादव, अमीष अमोल, अश्वनी कुमार मंडल आदि सैकडों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close