शिवभक्त आरजेडी नेता मनोहर यादव सहित अन्य भक्तगण देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की…
शिवभक्त आरजेडी नेता मनोहर यादव सहित अन्य भक्तगण देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 08 अगस्त 2022 को सावन मास के अंतिम सोमवारी को पूर्व नगर सभापति सह राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने दर्जनों शिव भक्त के साथ मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर पैदल चलते हुए बोल बम ,जय शिव आदि बोलते हुए बलुआही ठाकुरबाड़ी स्थित शिव पार्वती मंदिर पहुचकर शिवलिंग पर जल अर्पित कर खगड़िया के आमनागरिको के खुशहाली एवं शुख समृद्धि की कामना कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद माँगा।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि हमसभी शिव भक्त सावन के तीसरे सोमवारी को भी मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर पैदल चलकर बलुआही ठाकुरबाड़ी में भगवान भोलेनाथ को गंगा जल अर्पित किया औऱ भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कर खगड़िया वासियों के सुख समृद्धि , खुशहाली और खासकर खगड़िया के युवाओं के लिए आशीर्वाद माँगा कि आज युवा पीढ़ी तरह तरह नशा का आदि हो गये हैं उनको आप सद्बुद्धि देते हुए नशा को छुड़ा दें ताकि वे देश समाज और अपने भविष्य के लिए मेहनत करें।
बलुआही ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर का बहुत महत्व है।यह मंदिर बहुत पुराना मंदिर है यहाँ जो भी सच्चे मन से प्रार्थना कर आशीर्वाद माँगते हैं भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
आज से बलुआही ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव भी है। बलुआही ठाकुरबाड़ी में कई वर्षों से झूलन महोत्सव किया जाता है।सावन के पुर्णिमा से पाँच दिन पहले से ठाकुर जी का विशेष पूजा किया जाता है और ठाकुर जी को झूला पर झुलाया जाता है।यह कार्यक्रम सावन के पुर्णिमा ( रक्षा बंधन ) के दिन तक होता है।इस अवसर पर चौबीस घण्टे का आठ अगस्त के संध्या से रामधुनी यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है।
शिव पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सावन में सोमवार व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं शिव जी पूरी करते हैं। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन उपवास रखने का विधान शिव पुराण में भी वर्णित है।माना जाता है कि इस दिन उपवास रखने से मन शांत होता है और कठिन निर्णय लेने में आसानी होती है. साथ ही जो ग्रह व्यक्ति की कुंडली में अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं वह भी दूर हो जाते हैं और भगवान शिव इससे प्रसन्न होते हैं।
मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर नगर पार्षद विजय यादव,रणवीर कुमार, राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, नंदकिशोर कुमार,सुमित कुमार ,रौशन कुमार, सर्वजीत पांडे,सुमित कुमार,इंद्रजीत कुमार,राजेश पौद्दार,मृतुन्जय कुमार,अंगद यादव,प्रिंस कुमार, रमेश कुमार,मनोज चौधरी ने बलुआही ठाकुरबाड़ी में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक